जयराम रमेश ने कहा कि देश को पता चल गया है कि इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले से बीजेपी ने करीब 8,250 करोड़ रुपए इकट्ठा किया है। बीजेपी ने ये चंदा लेने के लिए चार रास्ते अपनाए, इसमें चंदा दो-धंधा लो, ठेका लो, चंदा दो, हफ्ता वसूली, शेल कंपनियों से चंदा लो शामिल है।
