
crime demo
बेरोजगार बेटे को घर में पड़े रहने का ताना देते हुए पिता जहर खाकर मरने की बात कहता था। इसके कारण युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के अपराध में पिता के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए अभिरक्षा में लिया है।थाना गोरखपुर के अनुसार सत्यम कुशवाहा (19) निवासी जागृति नगर ने जहर का सेवन कर लिया था। इसकी उपचार के दौरान 28 अप्रैल को मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान मृतक की मां तथा पड़ोसियों के लिए गए बयान में उन्होंने बताया कि सत्यम कुशवाह बेरोजगार था। कोई काम धंधा नहीं करता था। इस बात को लेकर सत्यम के पिता संतोष कुशवाहा आए दिन बोला करते थे कि तू घर में पड़ा रहता है, कोई काम नहीं करता है जहर खाकर क्यों नहीं मर जाता। एक दिन बेटेन ने गुस्से में जहर खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपी पिता के खिलाफ धारा 306 के तहत प्रकरण दर्ज करने हुए अभिरक्षा में लिया है।