प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि जारी करने के एवज में सरपंच रिश्वत की मांग कर रहा था। लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए ग्राम बनखेड़ी सरपंच को पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंग हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त ने आरोपी सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
लोकायुक्त से प्राप्त जानकारी के अनुसार नागराज पिता स्व. रामप्रकाश सिंह राजपूत (36) ग्राम बनखेड़ी तिगड्डा, तहसील मझौली जिला जबलपुर ने शिकायत में बताया कि वह वाहनों में हवा भरने व पंक्चर बनाने की दुकान चलाता है। उसे मार्च 2025 में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किश्त का भुगतान प्राप्त हो चुका है। योजना की अगली समस्त किश्त का भुगतान करवाने के एवज में ग्राम सरपंच कमल प्रसाद पटेल द्वारा पांच हजार रुपये रिश्वत में मांगे गए थे। इस संबंध में पीड़ित द्वारा लोकायुक्त विभाग में शिकायत की गई थी। शिकायत के सत्यापन करवाने पर सही गई थी।
पकड़ने के लिए बिछाया जाल
पीड़ित ने रिश्वत की रकम लेने के लिए ग्राम सरपंच को अपनी दुकान में बुलाया था। सरपंच ने दुकान में पहुंचने के बाद पीड़ित से जैसे ही रिश्वत की रकम पांच हजार रुपये ली, तभी पहले से तैनात लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त ने आरोपी सरपंच के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, 13(1), 13(2) के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। ट्रेप दल सदस्य में उप पुलिस अधीक्षक नीतू त्रिपाठी, इंस्पेक्टर नरेश बेहरा, इंस्पेक्टर कमल सिंह उईके एवं लोकायुक्त जबलपुर का दल उपस्थित रहा।