Cyber Crime
– फोटो : FREEPIK
पुलिस ने बताया कि नारायग नगर गार्डन के समीप निवासी 42 वर्षीय नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी का पंजाब नेशनल बैंक जवाहरगंज शाखा में खाता है, जिसमें उनका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। गत 9 जून 2024 को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया। जिसने खुद को एयरटेल कंपनी का बताते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में 5 जी नेटवर्क चालू हो गया है, उसके कुछ देर बाद मोबाइल का नेटवर्क चला गया और उसकी सिम ने काम करना बंद कर दिया। 11 जून को जब पीड़ित ने अपना खाता चेक किया तो खाते से यूपीआई द्वारा 95 हजार व चार हजार 999 रुपये ट्रांजैक्शन किया गया था। इसके बाद पीड़ित को पता चला कि उसके साथ सायबर फ्रॉड हुआ है। उसने कस्टमर केयर में फोन कर अपना खाता ब्लॉक कराया। इसके बाद जब उसने एयरटेल ऑफिस जाकर पतासाजी की तो उसे बताया गया कि उनकी सिम को ई-सिम में तब्दील कर सायबर धोखाधड़ी कर यूपीआई द्वारा एक लाख रुपये दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए गए हैं। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।Jabalpur News: सिम को ई-सिम में तब्दील कर खाते से उड़ाए एक लाख, न ओटीपी का पता चला, न बैंक के मैसेज का
स्मार्ट मीटर के नाम पर धोखाधड़ी
स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर धोखाधड़ी किए जाने का आरोप लगाते हुए एक उपभोक्ता ने गोराबाजर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। अनमोल दुबे पिता सुशील कुमार दुबे निवासी प्रगति नगर तिलहरी ने शिकायत में बताया कि बिजली विभाग के वेंडर और लाइनमैन द्वारा घर में कोई नहीं होते हुए मीटर चेंज कर दिया गया। साथ ही आश्चर्य की बात ये है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद में मीटर ने अपनी रफ्तार दिखाई, लेकिन घर तक लाइट गई ही नहीं और गत 3 बजे दोपहर से रात के 9 बजे तक और इस समय भी लाइट नहीं है, पर स्मार्ट मीटर अपना काम स्मार्ट तरीके से कर रहा है और बिजली विभाग की पोल खोल रहा है। लाइट घर तक पहुंच ही नहीं रही है इसमें संबंध में वेंडर और लाइन मैन और बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर की की जाए। हालांकि इस मामले में जब हमने बिजली दफ्तर में संपर्क करने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला।