Jabalpur News : नवविवाहिता बहू लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार

सिविल लाइन थानान्तर्गत प्रेम विवाह कर नवविवाहित द्वारा लाखों के जेवरात और नकदी लेकर फरार होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित ससुर की रिपोर्ट पर आरोपी बहू के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी बहू की तलाश कर रही है, परंतु अभी तक उसके संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

सीएसपी ओमनी सोनू कुर्मी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार चौबे चौबे उम्र 66 वर्ष निवासी साई बाबा मंदिर के सामने राजकुमारी भवन डुप्लेक्स नम्बर 02 ने शिकायत में बताया कि उसके बेटे कार्तिकेय चौबे ने पूजा गुर्जर (चौबे) से नामक युवती से 13 जून को प्रेम विवाह किया था। तभी से बहू और बेटा उसके घर पर रहते थे। कचनार कैसल्य में डुप्लेक्स खरीदने का सौदा उसने किशोर कुकरेजा आदिवासी तिलहरी गोराबाजार से 52 लाख 50 हजार रुपये में किया था। इसके अलावा फर्नीचर की अतिरिक्त राशि 10 लाख रुपये का भुगतान किया जाना था। जिसकी राशि उसके द्वारा स्वयं की आय से 18 लाख 50 हजार रुपये तथा अन्य रिश्तेदारों से राशि उधार लेकर एकत्रित किया थी। इसके अलावा 15 लाख के जेवरात उसके पूर्वज एवं स्वयं के विवाह के समय के थे। उसने जेवरात और रकम अपनी बहु पूजा गुर्जर (चौबे) को सुरक्षित घर में रखने के लिए दी थी। बहू ने जेवराम और रकम अपने कमरे में पलंग में बने बॉक्स में रख दी थी। उसे रुपयों कि आवश्यकता पड़ी तो लड़के कार्तिकेय चौबे के साथ ऊपर के कमरे में जाकर पलंग के बॉक्स को खोला तो रुपये एवं जेवरात गायब थे।

अपनी पत्नी वीना चौबे एवं लड़के कार्तिकय चौबे से पूछा तो उन्होंने रुपये पैसे एवं जेवर के संबंध में कोई जानकारी होने की बात कही। उसकी बहू विगत 21 जुलाई को घर से चली गयी थी। बहू अपने से कुल राशि 68 लाख 50 हजार रुपये नकद और घर में रखे जेवर ले गई है। पूछताछ करने पर उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर पीड़ित ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने पूजा गुर्जर चौबे के विरुद्ध धारा 316(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है। अभी तक आरोपी नवविवाहित बहू के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!