Jabalpur News : कटे सिर वाले शव की पहचान

गोहलपुर थाना अंतर्गत कृष्णा कॉलोनी के नंदन विहार के समीप नाले में बोरी के अंदर पांच टुकड़ों में मिली युवक की लाश की शिनाख्त हो गई है। युवक की लाश के हाथ-पैर कटे हुए थे और सिर गायब था। पुलिस ने उसका सिर भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने हाथ आरोपियों के गिरेबान तक पहुंच गए हैं। पूछताछ के लिए तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी के अनुसार मंगलवार की शाम को कृष्णा नगर नंदन हिवार के समीप निवासी स्थानीय लोगों को नाले से दुर्गंध आ रही थी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम ने स्थल में जाकर जायजा लेने पहुंची। पुलिस टीम ने पाया कि दुर्गंध नाले के किनारे पड़े हुए बोरे से आ रही थी। बोरे को खोलकर देखा तो उसमें लाश थी। लाश को बाहर निकाला गया तो उसका सिर गायब था और हाथ पैर अलग-अलग हिस्सों में कटे हुए थे। मृतक के एक हाथ में मंजू परम लिखा हुआ था।

मृतक के हाथ में गुदे मंजू परम शब्द के आधार पर उसकी शिनाख्त कजरवारा थाना गोरा बाजार निवासी परम सिंह पिता श्याम सिंह उम्र 40 साल के रूप में हुई है। मृतक का सिर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आपसी रंजिश के कारण युवक की हत्या कर उसके शव को टुकड़ों में काटने के बाद उसे फेंका गया है। युवक की शिनाख्त नहीं हो सके इसलिए सिर को धड़ से अलग कर कही और फेंका गया था। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की तो अहम सुराग मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!