Jabalpur News : वह अपनी गर्लफ्रेंड से हॉस्टल में रहने वाली लड़कियों के अश्लील वीडियो मांगता था

ट्रिपल आईटीडीएम में पढ़ने वाली प्रेमिका से होस्टल में रहने वाली दूसरी छात्राओं के अश्लील वीडियो मंगवाने वाला आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त से दूर है। आरोपी को पकड़ने दिल्ली गई पुलिस टीम खाली हाथ लौट आई है। पुलिस ने आरोपी कॉलेज छात्रा के मोबाइल व लैपटॉप से खुद के न्यूड तथा दूसरी छात्राओं के अश्लील वीडियो बरामद किए थे।

खमरिया थाना प्रभारी सरोजनी टोप्पो ने बताया कि मूलतः गोंदिया निवासी आरोपी ट्रिपल आईटीडीएम कॉलेज में सेकंड ईयर की छात्रा है। वह कॉलेज कैम्पस में स्थित नागार्जुन महिला छात्रावास में रहती थी। छात्रा पिछले रविवार की सुबह वह सरस्वती छात्रावास के कॉमन टॉयलेट में गई। छात्रा में बाथरूम में लगे नल के पाइप में खड़े होकर लगे हुए दूसरे बाथरूम में स्नान कर रही सीनियर छात्रा को अश्लील वीडियो बना लिया। इस दौरान सीनियर छात्रा ने वीडियो बनाए हुए उसे देख लिखा था।

आरोपी छात्रा ने पूछताछ के दौरान बताया था कि उसने वीडियो बनाकर दिल्ली निवासी अपने प्रेमी आदित्य शर्मा को भेजे थे। वह बीई प्रथम वर्ष का छात्र है। दिसंबर माह में सोशल मीडिया में कॉमन स्टेडी के माध्यम से मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगे और आरोपी छात्रा प्रेमी से मिलने तीन-चार बार दिल्ली गई थी। प्रेमी युवक ने संबंध बनाए रखने के लिए सनसनीखेज व नया करने कहा था। आरोपी छात्रा उसके कहने पर साथी छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाकर उसे भेजती थी। इसके बाद वीडियो को डिलीट कर देती थी। आरोपी छात्रा ने खुद का न्यूड वीडिया तथा कुछ छात्राओं के अश्लील वीडियो अपने प्रेमी को भेजे थे। आरोपी महिला के पास से उक्त वीडियो बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी छात्रा तथा उसके प्रेमी के खिलाफ धारा 354 सी, 294, 500, 509 सहित आईटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस टीम दिल्ली गई थी। आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिलने पर पुलिस टीम वापस लौट आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!