Jabalpur News : शराब के लिए पैसे न देने पर चार लोगों को किया लहूलुहान

शराब के लिए रुपये न देने पर चार थाना क्षेत्रों में बदमाशों द्वारा मारपीट कर पत्थर व चाकू से हमले किए जाने के मामले सामने आए हैं। उक्त वारदातें हनुमानताल, पनागर, कटंगी व गोरखपुर क्षेत्र में घटित हुई है। चारों ही मामलों में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर उन्हें विवेचना में लिया है।

हनुमानताल पुलिस ने बताया कि सिंधी केम्प निवासी 32 वर्षीय इंद्रपाल चौधरी सुबह बाबू होटल के सामने चाय पी रहा था। उसी समय टिल्लू चौधरी पहुंचा और शराब पीने के लिए पचास रुपये मांगने लगा। इंद्रपाल ने रुपये देने से मना किया तो टिल्लू ने पत्थर से हमला कर उसके सिर में चोट पहुंचा दी। इसी प्रकार पनागर पुलिस ने बताया कि कटनी के माधवनगर शिवराजपुर निवासी दुर्गा पटेल परियट आंगनवाड़ी के पास तालाब गहरीकरण का कार्य कर रहा था। उसी दौरान श्रीकांत उर्फ ऋषि तिवारी पहुंचा और दुर्गा पटेल से रुपयों की मांग करने लगा। दुर्गा के रुपये देने से मना करने पर आरोपी ने डंडे से हमला कर दुर्गा को चोटें पहुंचा दीं, इतना ही नहीं तालाब का काम करने पर जान से मारने की धमकी दी।

कटंगी पुलिस ने बताया कि पौड़ी राजघाट निवासी राघवेन्द्र सिंह बीती रात आठ बजे टहलते हुए अपने घर जा रहा था। पौड़ी तिराहा पर गांव का जितेन्द्र उर्फ भल्ला लोधी पहुंचा और उससे शराब पीने के लिए एक हजार रुपये मांगने लगा। राघवेन्द्र ने रुपये देने से मना किया तो भल्ला ने मारपीट करते हुए उसे चोट पहुंचा दी। गोरखपुर पुलिस ने बताया कि शक्ति नगर बदनपुर निवासी 24 वर्षीय सोनू रजक बर्फ के गोले का ठेला ननि कार्यालय जोन-3 इंद्रानगर के सामने लगाता है। बीती रात दस बजे ठेला बंद करने के दौरान उसने एक पैग शराब पी और ग्राहकों के लिए बर्फ का गोला बनाने लगा। उसके नियमित ग्राहक अब्बू, दीपक, क्रिश व लुक्कू चक्रवती उसके ठेले के पीछे शराब पी रहे थे। क्रिश ने उसके पास पहुंचकर मिल्क शेक मांगा। जब उसने मिल्क शेक बनाकर दिया तो क्रिश कहने लगा कि मिल्क शेक अच्छा नहीं बना है। उसी दौरान क्रिश के साथी अब्बू, दीपक और लुक्कू पहुंचे और सभी शराब पीने के लिए रुपयों की मांग करने लगे। सोनू ने रुपये देने से मना किया तो क्रिश ने उसे पकड़ लिया और अब्बू ने चाकू से हमला कर उसके दाहिने पैर की जांघ में चोट पहुंचा दी। उक्त चारों मामलों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामलों को विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!