Jabalpur News : पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अतुल वेश्यावृत्ति चलाने के आरोप में गिरफ्तार

पूर्व भाजपा नेता अतुल चौरसिया पर अपने होटल में युवती से देह व्यापार करवाने का आरोप लगा है। ढाई साल से देह व्यापार करने के बाद भी युवती को रुपये नहीं दिये। युवती ने इस संबंध में गढ़ा थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने गढ़ा बाजार के होटल ‘अतिथि’ में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।

गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा ने बताया कि असम निवासी 25 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई की वह तीन साल पहले शहर आई थी। इस दौरान उसका संपर्क भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया तथा मूलत डिंडोरी निवासी शीतल दुबे से हुआ, जो इस समय गढ़ा में रहता है। दोनों ने उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया। अतुल ने युवती को होटल में ही रहने के लिए कमरा दे दिया। कोई ग्राहक पहुंचता, तो अतुल और शीतल युवती को उनके कमरों में भेज देता। ग्राहक से मिलने वाली रकम अतुल और शीतल अपने पास रखते थे। युवती रुपयों की मांग करती, तो दोनों टाल देते। ढाई साल तक रुपये नहीं मिले, तो चार माह पहले युवती जैसे-तैसे होटल से निकलकर लार्डगंज इलाके में किराए के कमरे में रहने लगी।

हाल ही में उसने दोनों से पैसे मांगे लेकिन, दोनों ने फिर मना कर दिया तो युवती ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार होटल आने वाले ग्राहकों से होटल के कमरे का किराया अलग से लिया जाता था। वहीं, युवतियों के लिए अलग से दो हजार से पांच हजार तक रकम चार्ज की जाते थे। पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके साथी की तलाश जारी है। पूछताछ के लिए न्यायायल से आरोपी अतुल का एक दिन का रिमांड प्राप्त किया गया है।

पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया भाजपा से निष्कासित

जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर की ओर से पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया है। जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने पत्र जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया के आपराधिक प्रकरण में लिप्त होने व अपराधिक प्रकरण दर्ज होने से पार्टी की छवि धूमिल हुई है और यह अनुशासनहीनता की दायरे में आता है, इस हेतु संगठन द्वारा अतुल चौरसिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!