Jabalpur News : जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर जमीन अपने नाम कराई

जबलपुर में जमीन की जालसाजी कर उसे हड़पने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। ऐसा ही एक मामला संजीवनी नगर क्षेत्र में सामने आया। नरसिंहपुर गोटेगांव निवासी एक जीवित व्यक्ति को मृत बताकर उसकी बेशकीमती जमीन अपने नाम करा ली गई। इतना ही नहीं, जमीन का नामांतरण कर उसे बेच भी दिया गया। अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

संजीवनी नगर पुलिस ने बताया कि नरसिंहपुर गोटेगांव निवासी राजकुमार जैन ने लिखित शिकायत में कहा था कि कृषि भूमि ग्राम कठोदा न.बं. 85/502, प.ह.नं. 23/79, न.प्र. खसरा नं. 54 उसके स्वामित्व वाली है। भूमि के राजस्व रिकॉर्ड में त्रुटिवश विनोद केवट पिता स्व. घासीराम केवट, प्रमोद केवट पिता स्व. घासीराम केवट, मनोज केवट पिता प्रमोद केवट, सावित्री केवट पति स्व. शिवचरण केवट, चारों निवासी 72 एम.आर.4 रोड, छोटी खेरमाई का नाम दर्ज हो गया था। जिस पर राजस्व रिकॉर्ड सुधार करवाने का प्रकरण सक्षम न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, जो वर्तमान में विचाराधीन है।

उन्होंने अनावेदकों से कई बार रिकॉर्ड दुरुस्त करवाने का आग्रह किया था। इसके बावजूद विनोद केवट आदि ने शकुंतला राठौर पति सुरेन्द्र सिंह राठौर निवासी 104 वसुंधरा कॉलोनी चेरीताल, संतोष कुशवाहा पिता रामस्वरूप निवासी नई बस्ती गोहलपुर व गोपाल प्रसाद केवट पिता स्नेहलाल निवासी 482 कटनी रोड, रामनगर अधारताल के साथ मिलकर फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी करते हुए 21 अगस्त 2024 को आपसी सांठगांठ कर जमीन को बेच दिया।

पुलिस जांच में पाया गया कि आरोपी विनोद केवट, प्रमोद केवट, मनोज केवट ने अपनी मां माया बाई केवट और सावित्री केवट के साथ मिलकर गोपाल केवट के माध्यम से षड्यंत्र करते हुए जीवित राजकुमार जैन को मृत बताकर माया व सावित्री केवट को बारसान (वारिसान) बताते हुए हल्का पटवारी से मिलकर फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर दोनों के नाम पर जमीन दर्ज करवा दी। माया बाई की मृत्यु होने पर उनके पुत्रों विनोद, प्रमोद, मनोज ने तत्कालीन हल्का पटवारी से मिलकर जमीन का नामांतरण राजस्व अभिलेख में अपने नाम करवा लिया। इसके बाद आरोपी विनोद केवट, प्रमोद केवट, मनोज केवट, सावित्री बाई, गोपाल केवट ने सुरेन्द्र सिंह राठौर, संतोष कुशवाहा व अन्य के साथ मिलकर षड्यंत्र करते हुए शकुंतला राठौर को वह जमीन कम दामों में बेंच दी। पुलिस ने जांच के बाद माया केवट (मृत), सावित्री केवट, गोपाल केवट, विनोद केवट, मनोज केवट, प्रमोद केवट, शकुंतला राठौर, सुरेन्द्र सिंह राठौर, संतोष कुशवाहा, रीता केवट, मुकेश पाण्डेय के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

One thought on “Jabalpur News : जीवित व्यक्ति को मृत घोषित कर जमीन अपने नाम कराई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!