जबलपुर में सड़क हादसा
जबलपुर जिले के डुमना रोड पर मंगलवार सुबह एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक नाबालिग की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। दोनों घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार मृतक नाबालिग चला रहा था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे ने बताया कि सुबह करीब चार बजे नेपियर टाउन निवासी दो नाबालिग और एक युवक कार से डुमना घूमने गए थे। कार समागम चौक में रोड किनारे लगभग सात बजे पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों और क्षेत्रीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान प्रिंस खत्री (17) की मौत हो गई। उसके साथी तुषार खत्री (20) और आयुष (16) घायल है। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा कैसे हुआ यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। घायलों की स्थिति ठीक होने पर उनके बयान लिए जाएंगे, जिसके बाद ही पूरा मामला साफ होगा।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप शेंडे के अनुसार मामले की जांच जारी है। यह बात सामने आई कि घटना के समय मृत नाबालिग कार चला रहा था। अगर, जांच में यह पुष्टि होती है, तो नाबालिग को कार चलाने देने के अपराध में उनके अभिभावक पर कार्रवाई की जाएगी।