Jabalpur News : होटल में सेक्स रैकेट चला रहा भाजपा नेता गिरफ्तार

जबलपुर में स्थानीय भाजपा नेता अपने साथी के साथ मिलकर होटल की आड़ में सेक्स रैकेट चला रहा था। असम की एक युवती की शिकायत पर पुलिस ने रविवार देर रात गढ़ा क्षेत्र स्थित होटल अतिथि में छापा मारकर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसके साथी शीतल दुबे की तलाश की जा रही है।

युवती ने पुलिस को बताया कि वह तीन साल पहले नौकरी की तलाश में जबलपुर आई थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात अतुल और शीतल से हुई। दोनों ने पहले उसे होटल में रुकवाया और फिर मोटी कमाई का झांसा देकर जबरन देह व्यापार में धकेल दिया।

हर ग्राहक से 2 से 5 हजार रुपए तक वसूलते थे

पीड़िता ने बताया कि होटल में आने वाले पुरुषों को सीधे उसके कमरे में भेजा जाता था। हर ग्राहक से 2 से 5 हजार रुपए लिए जाते थे, लेकिन उसे उसमें से बहुत कम पैसा दिया जाता। जब भी वह पैसे मांगती, तो बहला-फुसलाकर चुप करा दिया जाता। कई बार पैसे मांगने पर उसे धमकाया भी गया।

4 महीने पहले भागी, अब धमकी मिलने पर पहुंची थाने

युवती ने बताया कि वह कई बार वहां से निकलना चाहती थी, लेकिन दोनों उसे डरा-धमकाकर रोक लेते थे। करीब चार महीने पहले वह किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकली और एक किराए के मकान में रहने लगी। हाल ही में जब उसने अपने बकाया पैसों की मांग की, तो अतुल और शीतल ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।

डर के मारे युवती सीधे गढ़ा थाने पहुंची और पूरी कहानी पुलिस को बताई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए होटल में छापा मारा और अतुल चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, शीतल दुबे अभी फरार है।

CCTV, रजिस्टर और कॉल डिटेल खंगाल रही पुलिस गढ़ा पुलिस होटल के गेस्ट एंट्री रजिस्टर और CCTV फुटेज की जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि यह कोई स्थानीय नेटवर्क नहीं, बल्कि संगठित सेक्स रैकेट है, जो काफी समय से ऑपरेट हो रहा था। आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है, ताकि इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जा सके।

होटल अतिथि का मालिक अतुल चौरसिया ही है। वह रानी दुर्गावती मंडल का पूर्व अध्यक्ष रहा है। वर्तमान में भाजपा कार्यकर्ता है। पुलिस दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड पुलिस खंगाल रही है। होटल पर कार्रवाई करने के लिए गढ़ा थाना पुलिस जबलपुर कलेक्टर को पत्र लिखने की तैयारी कर रही है।

दूसरे शहरों से भी आती थी लड़कियां

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि असम के अलावा कोलकाता, सिक्किम और रायपुर से भी यहां पर लड़कियां आती थी। अभी तक सिर्फ एक लड़की ने ही पुलिस में शिकायत की है।

पुलिस की कार्रवाई से पहले ही होटल में मौजूद लड़कियां गायब हो गई थी। पुलिस को पीड़िता के मोबाइल से कोई अहम सबूत नहीं मिले हैं, कुछ फोटो जरूर अतुल चौरसिया और शीतल दुबे की मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!