Jabalpur News: जबलपुर में बम विस्फोट करते समय 5 साल के बच्चे की मौत

जांच में जुटी पुलिस

क्रिकेट वर्ल्ड कप टी-20 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की जीत के जश्न ने शहर के एक घर का चिराग बुझा दिया। ज्ञात हो कि बीती रात पूरे शहर में जश्न का माहौल था। बच्चों से लेकर बड़े भी जश्न के माहौल में डूबे हुए थे। इसी दौरान गोहलपुर में अपने घर के बाहर आतिशबाजी कर रहे एक 5 साल के बालक की स्टील का गिलास पेट में घुस जाने से मौत हो गई।पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार गोहलपुर बस्ती निवासी 5 वर्षीय रुद्र ठाकुर नामक बालक अपने घर के बाहर आतिशबाजी कर रहा था। वह स्टील के गिलास के नीचे बम रख फोड़ रहा था।

इसी दौरान बम के धमाके के साथ स्टील का गिलास बालक के पेट मेंं घुस गया और अतड़ियों को क्षति पहुंचाते हुए बाहर निकल गया। जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन हादसे के बाद अचेत हुए बालक को आनन-फानन में उपचार के लिए पास में ही स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!