पिपरिया में मंगलम फूड्स, देवीलाल ज्वैलर्स पर IT की बड़ी कार्यवाही

नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में मंगलम फूड्स और देवीलाल श्यामसुंदर सोनी ज्वैलर्स के शोरूम पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे इनकम टैक्स अधिकारी नर्मदा परिक्रमा का स्टीकर लगाकर 6 गाड़ियों से पहुंचे और सीधे दोनों प्रतिष्ठानों पर धावा बोल अंदर प्रवेश किया।

पहले भी ईडी ने की थी जांच

आपको यह बता दें, पिपरिया के अनाज व्यापारी रोहित अग्रवाल (मंगलम फूड्स) के कार्यालय और फैक्ट्री में 4 महीने पहले भी ईडी की टीम ने छापा मारकर जांच की थी। उसके बाद बुधवार को इनकम टैक्स की टीम ने जांच शुरू कर मंगलम फूड्स और देवीलाल ज्वैलर्स के शोरूम पर पहुंची।

आरजीपीवी स्कैम से जुड़े मामले में पहले की कार्रवाई

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्कैम से संबंध के चलते 2 सितंबर को नर्मदापुरम जिले के पिपरिया, सोहागपुर में 4 प्रतिष्ठानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने छापा मारा था। जांच टीम पिपरिया के अनाज व्यापारी रोहित अग्रवाल (मंगलम फूड्स) के कार्यालय, फैक्ट्री, सिंह ट्रेडर्स बिल्डिंग मटेरियल समेत चार स्थानों पर पहुंची थी। आरजीवीपी में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले में सोहागपुर के दलित संघ और कुछ व्यापारी, बैंक कर्मियों के नाम जुड़े थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!