IPL 2024 : 18 मार्च से मिलेंगे चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच के ऑनलाइन टिकट, जानिए कितना महंगा है टिकट

आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस मैच के लिए ऑनलाइन टिकट सोमवार (18 मार्च) से शुरू होगा। एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम 22 मार्च (शुक्रवार) को अपने पहले मुकाबले में चेन्नई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना करेगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने टिकटों की बिक्री पर एक ऑनलाइन एडवाइजरी जारी की है।

चेन्नई सुपर किंग्स के बयान के मुताबिक ऑनलाइट टिकट की प्रक्रिया 18 मार्च को सुबह 9:30 बजे पेटीएम और इनसाइडर.इन के माध्यम से शुरू होगी। चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मुकाबले की ऑनलाइन टिकट का सबसे कम प्राइस 1700 रुपये हैं, जबकि सबसे महंगा टिकट 7500 का है।

ऑनलाइन टिकट खरीदने पर एक व्यक्ति को सिर्फ दो टिकट मिलेंगे। पहले मैच में एंट्री गेट शाम 4:30 पर खुलेगा। बाहर से खाने की चीज अंदर नहीं ले जा सकेंगे और पानी पीने की व्यवस्था हर स्टैंड में मौजूद रहेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली अभी तक टीम कैंप से नहीं जुड़े हैं। हालांकि फैंस को उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम से जुड़ेंगे। सीएसके ने 2022 में रविंद्र जडेजा को कप्तानी सौंपी थी लेकिन लगातार हार के बाद उन्होंने बीच में कप्तानी छोड़ दी और धोनी फिर कप्तान बने। उसके बाद से धोनी ही कप्तान हैं और उन्होंने 2023 में सीएसके को पांचवां खिताब दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!