IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को हराया एलएसजी बनाम जीटी मैच रिपोर्ट

LSG vs GT Match Report: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया. शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात टाइटंस के सामने जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 18.5 ओवर में महज 130 रनों पर सिमट गई. वहीं, इस जीत के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. अब केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स के 4 मैचों में 6 प्वॉइंट्स हैं.

लखनऊ सुपर जाएंट्स के 163 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरूआत अच्छी रही. गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 6 ओवर में 54 रन जोड़े. शुभमन गिल ने 19 रन बनाए. साई सुदर्शन ने 31 रनों का योगदान दिया, लेकिन इसके बाद लगातार नियमित अंतराल पर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. देखते ही देखते गुजरात टाइटंस के 5 बल्लेबाज 80 रनों तक पवैलियन का रुख कर गए. केन विलियमसन, शरथ बीआर विजय शंकर और दर्शन नालकंडे सस्ते में चलते बने.

क्रुणाल पांड्या और यश ठाकुर की घातक गेंदबाजी

लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए यश ठाकुर सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में 30 रन देकर 5 बल्लेबाजों को आउट किया. क्रुणाल पांड्या ने गुजरात टाइटंस के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. जबकि रवि बिश्नोई को 1 कामयाबी मिली.

लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मार्कस स्टॉयनिस चमके

इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रनों का स्कोर बनाया. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मार्कस स्टॉयनिस ने सबसे ज्यादा 43 गेंदों पर 58 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा केएल राहुल, निकोलस पूरन और आयुष बदोनी ने छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेली. जिसके बदौलत लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 163 रनों का आंकड़ा छुआ.

ऐसा रहा गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों का हाल

गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की बात करें तो उमेश यादव और दर्शन नालकंडे सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. इन दोनों गेंदबाजों ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. जबकि राशिद खान को 1 कामयाबी मिली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!