IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले ‘गब्बर’ की फुल तैयारी, तेजतर्रार नाबाद 99 रन की पारी

IPL 2024: आईपीएल 2024 कुछ ही दिन दूर रह गया है और खिलाड़ी भी इस 2 महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए कमर कस चुके हैं. इन्हीं में से एक नाम भारतीय टीम के कप्तान रह चुके शिखर धवन का भी है. इन दिनों चल रहे DY Patil टी20 टूर्नामेंट में ‘गब्बर’ शिखर धवन बहुत लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं. धवन को काफी समय से बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया है, लेकिन वो आईपीएल से पहले अच्छी फॉर्म में आने की पूरी तैयारी कर रहे हैं.

हाल ही में हुए एक मैच में शिखर धवन DY Patil ब्लू टीम के लिए खेलते हुए नजर आए, जिसमें उन्होंने नाबाद 99 रन की पारी खेली है. उन्होंने इस पारी में 51 गेंद खेलीं, जिनमें उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के लगाते हुए विपक्षी टीम के पसीने छुड़ा दिए थे. धवन की 194 के स्ट्राइक रेट से खेली गई पारी बयां कर रही है कि इस बार आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स के लिए उनका बल्ला खूब रनों की बरसात कर सकता है। धवन की टीम DY Patil ब्लू ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन का स्कोर खड़ा किया. दूसरी ओर CAG टीम ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर इस लक्ष्य को हासिल करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की.

आईपीएल 2023 में कैसा था शिखर धवन का प्रदर्शन

शिखर धवन 2022 से आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं और पिछले सीजन टीम की कप्तानी भी करते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने आईपीएल 2023 में पंजाब के लिए 11 मैच खेलते हुए 41 से अधिक की औसत से 373 रन बनाए थे. उन्होंने पिछले सीजन 3 पचासे भी जड़े, लेकिन अपनी कप्तानी में टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा पाए थे. धवन के पूरे आईपील करियर पर नजर डालें तो आज तक उन्होंने 217 मैचों में 6,616 रन बनाए हैं, जिनमें 50 अर्धशतक और 2 शतकीय पारियां भी शामिल रही हैं.

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!