IPL 2024: पॉइंट टेबल ऑरेंज और पर्पल कैप अपडेट के बाद CSK vs LGS मैच नंबर 39 वें विराट कोहली

IPL 2024 Table, Orange And Purple Cap: आईपीएल 2024 का 39वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. मुकाबले में लखनऊ ने चेन्नई का किला भेदते हुए 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. यह इस सीज़न लखनऊ की चेन्नई के खिलाफ लगातार दूसरी जीत रही. इस हार के बाद चेन्नई की टीम प्वाइंट्स टेबल के टॉप-4 से बाहर हो गई. इसके अलावा ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस में नया मोड़ आ गया. हालांकि कोहली अभी भी सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. तो आइए जानते हैं सभी बदलाव.

पॉइंट्स टेबल में चेन्नई टॉप-4 से बाहर 

बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए मैच से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में थी. लेकिन हार के बाद टीम टॉप-4 से बाहर हो गई है. चेन्नई ने अब तक इस सीज़न 8 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 4 में जीत दर्ज की है. 4 जीत के साथ टीम 8 पॉइंट्स और +0.415 के नेट रनरेट के साथ पांचवें पायदान पर है.

ऐसी हैं टेबल की टॉप-4 टीमें

टेबल की टॉप-4 टीमें देखी जाएं तो राजस्थान रॉयल्स 14 प्वाइंट्स के साथ अव्वल नंबर पर है. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स 10-10 पॉइंट्स के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे नंबर पर हैं. नेट रनरेट के चलते तीनों की पोज़ीशन में फर्क है.

बाकी टीमों का ऐसा है हाल 

आगे बढ़ते हुए चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस 8-8 पॉइंट्स के साथ क्रमश: पांचवें और छठे नंबर पर हैं. इसके बाद मुंबई और दिल्ली 6-6 पॉइंट्स के साथ क्रमश: सातवें और आठवें नंबर पर दिखाई देती हैं. फिर पंजाब 4 पॉइंट्स के साथ नौवें और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 2 पॉइंट्स के साथ 10वें यानी सबसे निचले पायदान पर है.

ऑरेंज कैप में कोहली अव्वल, पर्पल की रेस दिलचस्प 

बता दें कि विराट कोहली सबसे ज़्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप की लिस्ट में अव्वल नंबर पर हैं. कोहली ने अब तक 8 मैचों की 8 पारियों में 63.17 की औसत और 150.40 के स्ट्राइक रेट से 379 रन बना लिए हैं. लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान 349 रनों के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

वहीं पर्पल कैप की बात करें तो मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह 8 मैचों में 13 विकेट के साथ अव्वल नंबर पर हैं. लिस्ट में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल और पंजाब किंग्स के पेसर हर्षल पटेल 13-13 विकेट के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!