IPL 2023 KKR Vs SRH Playing 11 Impact Player Kolkata Knight Riders Sunrisers Hyderabad

SRH vs KKR Pssible Playing 11: IPL में आज (4 मई) कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच घमासान होगा. दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल की आखिरी तीन टीमों में शामिल हैं. कोलकाता जहां इस सीजन में अब तक 6 मैच गंवा चुकी है, वहीं हैदराबाद को भी 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. प्लेऑफ की रेस में पिछड़ने से बचने के लिए इन दोनों टीमों के लिए आज का मैच बेहद अहम है. खासकर  KKR को तो इस मुकाबले में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी. आज के मुकाबले में हार से उसकी प्लेऑफ में एंट्री के दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे.

यह मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. यहां के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच आज के मैच में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद दे सकती है. ऐसे में कोलकाता की टीम अपनी स्पिन तिकड़ी में से सुयश शर्मा को बेंच पर बैठाकर एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को प्लेइंग-11 का हिस्सा बना सकती है. KKR के लिए एक अच्छी बात यह भी रहेगी कि आज के मैच में जेसन रॉय खेलेंगे. वह इस सीजन अच्छी लय में नजर आ रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11

SRH प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, अकील होसैन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक. (इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन/अब्दुल समद)

SRH प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम (कप्तान), हैरी ब्रूक, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अकील होसैन, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन. (इम्पैक्ट प्लेयर: अब्दुल समद/टी नटराजन)

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11

KKR प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): जेसन रॉय, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा. (इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षित राणा/एन जगदीशन)

KKR प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): जेसन रॉय, रहमानुल्ला गुरबाज़ (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा. (इम्पैक्ट प्लेयर: एन जगदीशन/हर्षित राणा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!