IPL 2023: डीसी Vs पीबीकेएस जानिए अपडेटेड

IPL 2023 Points Table After PBKS vs DC Match: दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को रोमांचक मुकाबले में 15 रनों से मात देने के साथ उन्हें प्लेऑफ की रेस से अब लगभग बाहर कर दिया है. पंजाब को इस मैच में जीत के लिए 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था लेकिन टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 198 के स्कोर तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकी.

अब पंजाब की टीम इस सीजन में 13 मुकाबले खेलने के बाद 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. यदि पंजाब की टीम अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल भी कर लेती है तो वह 14 अंकों तक ही पहुंचने में कामयाब हो सकेगी. ऐसे में प्लेऑफ में उसकी जगह पक्की होना अब काफी मुश्किल दिखाई दे रही है.

दिल्ली अब कर सकती चेन्नई का मामला खराब

इस सीजन प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम बाहर हुई थी. अब उन्होंने पंजाब के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ जहां उन्हें भी प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर कर दिया है वहीं अब वह चेन्नई सुपर किंग्स का भी मामला खराब कर सकते हैं. चेन्नई को प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए अपना आखिरी लीग मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है, जो उन्हें दिल्ली के खिलाफ ही खेलना है. यदि चेन्नई इस मैच में हार का सामना करती है तो वह टॉप 4 से बाहर भी हो सकती है.

लखनऊ, मुंबई और बैंगलोर को जीतने होंगे अपने आखिरी लीग मुकाबले

प्लेऑफ में गतविजेता गुजरात टाइटंस ने अपनी जगह को पहले ही 18 अंकों के साथ पक्का कर लिया है. इसके अलावा लखनऊ की टीम यदि अपना आखिरी लीग मुकाबला जीतती है तो वह भी 17 अंकों के साथ अपनी जगह को पक्का कर लेगी. इसके अलावा मुंबई इंडियंस को भी अपने आखिरी लीग मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है. मुंबई की टीम अभी 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अभी इस सीजन 2 लीग मुकाबले और खेलने है और उनके अभी 12 मैचों में 12 अंक हैं. यदि आरसीबी अपने आखिरी दोनों मैचों को जीतने में कामयाब होती है तो उसके 16 अंक हो जायेंगे. लेकिन टीम को इसके बावजूद अन्य मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना पड़ेगा.

राजस्थान और कोलकाता की उम्मीदें लगभग खत्म

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन की शुरुआत काफी शानदार तरीके से की थी. लेकिन उसके बाद टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट देखने को मिली. अब टीम 13 मैचों में 12 अंकों के साथ छठे नंबर पर मौजूद है. यदि राजस्थान आखिरी मुकाबला जीतती भी तो भी उसे दूसरे मैचों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा. इसके अलावा 7वें नंबर पर मौजूद कोलकाता नाइट राइडर्स की भी कुछ इसी तरह की स्थिति देखने को मिल रही है, जिनके 13 मैचों में 12 अंक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!