infinix note 30 5g smartphone: स्मार्टफोन जेबीएल स्पीकर्स के साथ भारत में इसी महीने आएगा

 

अब स्मार्टफोन में भी आपको स्पीकर जैसा दमदार साउंड मिलेगा। जी हां, इंफिनिक्स एक दमदार साउंड वाला फोन लाने की तैयारी में है। बता दें कि इंफिनिक्स ने इस महीने की शुरुआत में नोट 30 सीरीज को लॉन्च किया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब लाइनअप से एक डिवाइस भारत में एंट्री करने के लिए तैयार है। कहा जा रहा है कि Infinix Note 30 5G इस महीने के मध्य तक देश में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले, ब्रांड ने अपकमिंग फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन को टीज करना शुरू कर दिया है।

इसी महीने आएगा Infinix Note 30 5G

रिपोर्ट में कहा गया है कि Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन JBL पावर्ड स्टीरियो स्पीकर के साथ आएगा। ऐसा कहा जा रहा है कि गाने सुनने या वीडियो देखने के दौरान शानदार एक्सपीरियंस के लिए डिस्टॉर्शन-फ्री वॉल्यूम, डीप बास और जेबीएल के सिग्नेचर साउंड के साथ बेहतर ऑडियो डिलीवर करेगा।

₹13499 में लें 8GB रैम वाला 5G OnePlus फोन, केवल 32 min में होगा फुल चार्ज

फोन में मिलेगा 108 मेगापिक्सेल कैमरा

Infinix Note 30 5G स्मार्टफोन को 108 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर के साथ आने के लिए टीज किया गया है। इसमें सिनेमैटिक फ्लेयर के साथ एक मूवी मोड और मिनिमल नॉइज के साथ क्लियर शॉट्स के लिए लो-लाइट वाली तस्वीरों के लिए एक सुपर नाइट मोड होगा। यह स्मार्टफोन एक डुअल-व्यू फीचर के साथ आएगा जो यूजर्स को एक साथ फ्रंट और रियर कैमरों के माध्यम से रिकॉर्डिंग करने की सुविधा देगा।

Infinix Note 30 5G में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच एलसीडी सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल डिस्प्ले है। इसमें के रियर में एक स्क्वायर शेप कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें 108 मेगापिक्सेल, 16 मेगापिक्सेल और 2 मेगापिक्सेल कैमरा सेंसर हैं। फोन डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। यह 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी पैक करता है।

Print Friendly, PDF & Email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!