IndoreNews: इंदौर में लगातार दूसरे दिन हत्या, पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या

Indore: Murder in Indore for the second consecutive day, youth killed due to old rivalry.

मृतक रोहित।

इंदौर में हत्या का दौर थम नहीं रहा। शनिवार को अर्जुनपुरा मल्टी में एक युवक की हत्या हो गई थी। रविवार को एरोड्रम क्षेत्र में आरोपियों ने पुरानी रंजिश में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। हत्या में छह से ज्यादा आरोपी शामिल है। जिन्हें युवक को चाकू मारे। हत्यारे पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

परिहार काॅलोनी निवासी रोहित पिता जितेंद्र कसेरा की हत्या नितिन उर्फ जान यादव ने अपने सााथियों के साथ की। वह भोलेनाथ काॅलोनी में रहता है। मृतक रोहित भी अपराधिक प्रवृति का था और उसके खिलाफ आधा दर्जन अपराधिक प्रकरण इंदौर के थानों में दर्ज है।

नितिन का कुछ दिन पहले नितिन के साथी के साथ विवाद हुआ था। इस मामले में रोहित के खिलाफ एरोड्रम थाने में केस दर्ज हुआ था। रोहित इस मामले में जेल में भी बंद था। जमानत पर छूटने के बाद रोहित पर नितिन समझौते का दबाव बना रहा था, लेकिन रोहित इसके लिए तैयार नहीं था।

रविवार रात रोहित को नितिन और उसके साथियों ने घेर दिया और हमला कर डाला। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

हनीट्रैप का आरोपी रह चुका है नितिन

नितिन भी आपराधिक प्रवृति का है। हनी ट्रैप मामले में भी उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। एक बिल्डर को इस मामले में उसने फंसाया था। तब हनीट्रैप में शामिल युवती ने सुसाइड कर लिया था। युवती ने सुसाइड नोट में नितिन का भी जिक्र किया था। अब पुलिस हत्या के मामले में नितिन की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!