प्रदेश के सबसे सक्रिय कैबिनेट मंत्रियों में शुमार कैलाश विजयवर्गीय इस बार न तो धार स्थित भोजशाला में कमान संभालेंगे और न ही गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडावंदन करेंगे। पारिवारिक शोक के कारण वे आगामी दस दिनों के लिए अवकाश पर चले गए हैं।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी मंत्रियों के जिलावार ध्वजारोहण की सूची में मंत्री विजयवर्गीय का नाम शामिल नहीं है। उनके प्रभार वाले जिले धार और सतना में इस बार कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वयं पुष्टि की है कि वे दस दिन के अवकाश पर हैं, हालांकि उन्होंने इसकी वजह सार्वजनिक रूप से नहीं बताई। वहीं, उनके कार्यालय से निजी सचिव द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि निकट पारिवारिक सदस्य के निधन के कारण मंत्री विजयवर्गीय आगामी कुछ दिनों तक किसी भी आधिकारिक, सार्वजनिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में भाग नहीं लेंगे।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस अवधि के दौरान मंत्री के सभी पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम स्थगित रहेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी दो वर्ष पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय नाम की सर्जरी के चलते सात दिनों के अवकाश पर रहे थे। उस समय उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी साझा की थी।