इंदौर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

indore ram mandir pran pratishtha event

मिनी कुंभ जैसा दिखा नजारा

दिव्य और अलौकिक स्वरूप में बने 350 वर्ष प्राचीन खातीपुरा श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत हुई। इसमें भव्य कलश यात्रा निकली जिसमें तीन हजार से ज्यादा मातृशक्तियां सिर पर कलश लेकर निकलीं। जय श्री राम के जयकारों से पूरा यात्रा मार्ग गुंजायमान हुआ। पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर रामगोपालदास महाराज ने बताया यज्ञ सम्राट मंगलपीठाधीश्वर स्वामी माधवाचार्य महाराज, जगद्गुरु द्वाराचार्य मलुकपीठाधीश्वर, राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज सहित देशभर से आए सैकड़ों साधु संत सम्मिलित हुए। अभय प्रशाल में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा की शुरुआत हुई। हजारों भक्तों का जनसैलाब उमड़ा।

कलश यात्रा में खातीपुरा राम मंदिर की प्रतिकृति की झांकी भी साथ ही चल रही थी। यात्रा का जगह-जगह विभिन्न मंचों से गुलाब की पंखुड़ियां बरसाकर स्वागत किया गया। यात्रा गणेश मंडल से शुरू होकर चिमनबाग चौराहा से होते हुए जेल रोड से एमजी रोड, कोठारी मार्केट होते हुए शीतला माता मंदिर के विभिन्न मार्गों से सीधे खातीपुरा श्री राम मंदिर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!