Indore: स्वतंत्रता सेनानियों के मकान तोड़ने पहुंचे कार्यकर्ताओं का विरोध

Indore: Protest against the workers who came to demolish the houses of freedom fighters, Congress candidate cl

निगम के अमले का किया लोगों ने विरोध

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले निर्माणों में बाधक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के मकान तोड़ने सोमवार को नगर निगम का अमला पहुंचा, लेकिन उसे लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। सेनानियों के परिवारों ने घरों से सामान बाहर निकाल दिया और सड़क पर बैठ गए। मौके पर इंदौर लोकसभा सीट के कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम भी जा पहुंचे और बुलड़ोजर पर चढ़कर मकान तोड़े जाने का विरोध करने लगे। आखिरकार दबाव में अफसर कार्रवाई को अंजाम नहीं दे पाए और उन्हें उलटे पैैर लौटना पड़ा।

सालों पहले सरकार ने एमअेाजी लाइन क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को मकान आवंटित किए थे। ज्यादातर सेनानियों का निधन हो चुका है, लेकिन उनके परिवार अभी भी यहां रहते है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम को यहां नए निर्माण व सरकारी दफ्तर बनाना है। इस कारण दस से ज्यादा परिवारों को हटाने के नोटिस पिछले दिनों जारी किए गए थे।

सोमवार को दो बुलडोजर और 100 से ज्यादा कर्मचारियों के साथ नगर नगम की टीम मकान तोड़ने पहुंची। कुछ मकान तोड़े ही थे और परिवारों ने अफसरों से नोकझोंक शुरू कर दी। वे क्षेत्रीय पार्षद भारत रघुवंशी के खिलाफ भी नारेबाजी करने लगे।

इस बीच मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम पहुंचे। उन्होंने रहवासियों के साथ अफसरों से विवाद करना शुरू कर दिया। माहौल गरमाता देख अफसर मकान तोड़े बगैर लौट गए। निगम के अमले के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!