Indore News: घर और नौकरी दोनों की जिम्मेदारी निभा रही महिलाएं, उनमें गजब का संतुलन

Indore News: Women are shouldering the responsibility of both home and job

महिलाएं

लालबाग में “शीरोज शक्ति सम्मान” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नारी शक्ति को उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित करना रहा। शीरोज सेवा सोशल वेलफेयर सोसाइटी, एनजीओ महासंघ, नमो श्री चेतना और अहिल्या संस्था इसके आयोजक रहे। घर और बाहरी कार्यक्षेत्र में संतुलन स्थापित करती हैं महिलाएं कार्यक्रम में महिलाओं के घर और बाहरी कार्यक्षेत्र में संतुलन स्थापित करने और उनके समर्पण की सराहना की गई। शीरोज सेवा सोशल वेलफेयर सोसाइटी की संस्थापक डॉ. जानवी चांदवानी एवं रोटेरियन घनश्याम सिंह ने बताया कि उनकी संस्था हमेशा से महिलाओं, लड़कियों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तत्पर रही है। यह संस्था न केवल प्रशिक्षण और प्लेसमेंट की सुविधा प्रदान करती है, बल्कि बिजनेस स्टार्टअप्स के लिए भी सहयोग करती है। इस कार्यक्रम में विधायक उषा ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने नारी शक्ति के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि महिलाएं अपने घर और कार्यक्षेत्र दोनों में अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन तरीके से निभाती हैं। यह समाज का दायित्व है कि उनके योगदान को पहचाने और उनका सम्मान करे। विशेष अतिथियों का योगदान इंदौर की पार्षद कंचन गिडवानी और एचएसएसएफ मेला समिति से मंजुषा ने कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहकर महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. आरती मेहरा और अर्चना गुप्ता और शशि भैया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सुरभी शितूत नाद नमन टीम के द्वारा सरस्वती स्तुति परफॉर्म की गई। विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी महान महिलाओं को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!