Indore News : महिला ने वसूलीबाज को दबोचा, मंदिर के पास लगे ठेलेवालों से रुपए मांग रहा था निगम कर्मचारी

इंदौर नगर निगम का कर्मचारी बिजासन माता मंदिर के आसपास लगे ठेलेवालों से पैसे मांग रहा था, एक महिला ने सड़क पर ही उसकी पोल खोल दी।

indore news women congress bijasan mata mandir Bribe nagar nigam

महिला का गुस्सा देखकर निगम कर्मचारी माफी मांगने लगा।

इंदौर नगर निगम का एक कर्मचारी बिजासन माता मंदिर के आसपास लगे ठेलेवालों से पैसे मांग रहा था। यह ठेलेवाले नवरात्रि में माता का पूजा का सामान बेचने के लिए मंदिर के आसपास खड़े रहते हैं। नगर निगम का एक कर्मचारी वहां पर आया और ठेलेवालों से 20-20 रुपए की मांग करने लगा। इस दौरान एक महिला आई और तुरंत उसने कर्मचारी को ठेलेवालों के सामने डांट लगाई। उसने पूछा कि किसने तुम्हें गरीब ठेलेवालों से रुपए मांगने के लिए कहा है। महापौर ने कहा है या नगर निगम के किसी अधिकारी ने कहा है। इस पर कर्मचारी हाथ जोड़ने लगा। इस पर भी महिला रुकी नहीं और कर्मचारी को डांटती रही। आसपास के ठेलेवाले इकट्ठे हो गए और कर्मचारी को घेर लिया। डरकर कर्मचारी वहां से भागने लगा। ठेलेवालों ने कुछ देर तक उसका पीछा किया लेकिन वह तेजी से भाग गया। इसके बाद महिला ने ठेलेवालों को समझाया कि इस तरह से किसी से डरकर अपनी मेहनत की कमाई न दें।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

महिला द्वारा कर्मचारी को डांट लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। अमर उजाला ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव और नगर निगम कमिश्रन शिवम वर्मा को यह वीडियो भेजकर इसकी पुष्टि करने का प्रयास किया लेकिन दोनों की तरफ से कोई प्रतिक्रया नहीं आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!