
INDORE NEWS
मोबाइल छीनने की कोशिश की
ई रिक्शा ड्राइवर ने बताया कि दोनों लड़के कृष्णपुरा छत्री के पास ही मिले थे। उन्होंने कहां कि कलारिया में गांव के पास तक चलना है। उन्हें वापस भी आना है। इस पर दोनों ने ई रिक्शा के ड्राइवर से पूछा कि कितना भाड़ा लगेगा। ड्राइवर ने उन्हें 600 रुपये बताए। जिसमें एक लड़के ने पां सौ रुपए दे दिए और वापस छोड़ने पर 100 रुपए देने की बात कही। ड्राइवर राजी हो गया। ई रिक्शा ड्राइवर ने कहा कि जब गाड़ी पुल पर थी तो उन्हें चुभन पीछे पलटने पर देखा कि एक लड़के के हाथ में इंजेक्शन था। ड्राइवर ने पूछा कि यह क्या कर रहे तो लड़के ने कहा कि बेटा तेरा काम हो गया। अब तू गया। इसके बाद ड्राइवर ने ई रिक्शा साइड में खड़ी कर दी। उसने मोबाइल निकाला और अपने परिचित को लगाने की कोशिश की। एक लड़के ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। जिस पर ड्राइवर ने मोबाइल बैग में रखा और रिक्शा के पीछे की तरफ चला गया। इसके बाद दोनों लड़के डिवाइडर पार कर भाग गए।
भागकर परिवार को दी जानकारी
रिक्शा ड्राइवर ने बताया कि फिर वह भीड़ वाले इलाके में रुका और परिवार को जानकारी दी। बाद में डॉक्टर को बताया। तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने भर्ती होने की सलाह दी। बाद में पुलिस अस्पताल में पहुंची। बयान के बाद आरोपियों पर केस दर्ज किया।
पुलिस तलाश कर रही
ड्राइवर की शिकायत के बाद चंदन नगर पुलिस के जवान छत्री के पास पहुंचे। यहां पर उन्होंने कैमरे चेक किए। जिसमें दो लड़के ई रिक्शा ड्राइवर से बात करते हुए और गाड़ी में बैठते दिखे। इसके बाद पुलिस ने गंगवाल बस स्टैंड और अन्य जगह के फुटेज निकाले। चंदन नगर और अन्य थानों की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।