Indore News : इंदौर के मुहाड़ी फाॅल पिकनिक बनाने गए दो छात्र झरने में डूबे, एक की मौत एक लापता

Indore: Two students who had gone to Muhadi Fall Picnic in Indore drowned in the waterfall, dead body of one f

इस मुहाड़ी फाॅल में डूबे दो युवक।

पिकनिक बनाए गए दो छात्र इंदौर से 35 किलोमीटर दूर स्थित मुहाड़ी फाॅल में डूब गए है। 20 घंटे बाद एक छात्र का शव गोताखोर खोज पाए है,जबकि उसका साथी लापता है। दोनो युवक परिजनों को बताए गए पिकपिक पर गए थे। उनके घर नहीं लौटने पर परिवार के लोगों ने उनके साथियों से पूछा तो पता चला कि दोनों मुहाड़ी फाॅल गए है। परिजनों को वहां उनके जूते और कपड़े मिले।

दोनो युवकों के साथ दो और साथी थे, लेकिन वे पहाड़ी पर रुके थे,जबकि मयंक निनामा और शिवांग ठाकुर झरने के कुंड में नहाने के लिए उतरे थे। जब वे दोनो दो घंटे तक नहीं लौटे, तो दोनो दोस्तों ने चौकीदार का इसकी जानकारी दी।

चौकीदार ने नीचे आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। अंधेरा होने के कारण रात को तो नहीं खोजा नहीं जा सकता। गुरुवार सुबह खुडैल थाने के पुलिस जवान और एसडीआरएफ के गोताखोर उन्हें खोजने पहुंचे। 20 घंटे बाद शाम को मयंक का शव दल को गहराई में फंसा मिला। दूसरा सथी शिवांग अभी भी लापता है।

घर पर नहीं बताया था

मयंक और शिवांग दोनो दोस्त है। वे अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मुहाड़ी फाॅल पर आए थे। दूसरे दोस्तों ने तो फिसलन होने की वजह से कुंड में जाने से इनकार कर दिया,लेकिन मयंक और शिवांग नहाने चले गए।

मयंक आईटीआई का कोर्स कर रहा था। उसके पिता आटो रिक्शा चलाते है। जिस फाॅल में दोनो डूबे है। वहां पहले भी कई बार हादसे हो चुके है। यहां पर पानी में स्नान न करे और गहराई की चेतावनी का बोर्ड भी लगाया गया है, लेकिन कई बार युवक इसे नजरअंदाज करते हुए नहाने उतर जाते है और फिर हादसा हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!