Indore News: औंकारेश्वर में पंडित मिश्र की कथा के कारण खंडवा रोड पर भी ट्रैफिक जाम

Indore: Indore buses housefull, traffic jam on Khandwa road also due to Pandit Mishra's story in Aankareshwar

मिश्रा की कथा के कारण बसों में भीड़।

पंडित प्रदीप मिश्रा की ओंकारेश्वर में हो रही कथा के कारण वहां काफी भीड़ जुट रही है। प्रदेशभर से लोग कथा को सुनने ओंकारेश्वर जा रहे है। इंदौर से ओंकारेश्वर जाने वाली बसें भी हाउसफुल चल रही है। इस कारण डेली अपडाउन करने वाले लोग परेशान हो रहे है।

गुरुवार को बस स्टेशन पर बसों में बैठने के लिए यात्रियों की कतार लगी रही। कुछ ट्रेवल एजेसियों ने इंदौर से ओंकारेश्वर के लिए अतिरिक्त बसें भी चलाई है। कथा के कारण ट्रैफिक पुलिस ने भारी वाहनों की आवाजाही फिलहाल डायवर्ट कर दी है। इंदौर से खंडवा जाने वाले वाहन खरगोन, छैगांव होते हुए खंडवा जा रहे है।

इसके बावजूद इंदौर-खंडवा मार्ग पर यातायात बाधित हो रहा है। इंदौर-खंडवा रोड को फोरलेन बनाने का काम चल रहा है। इस कारण कई जगह रास्ता कच्चा है। वहां सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही है।

ट्रैफिक जाम में फैसे अजय गुप्ता ने बताया कि वे परिवार के साथ अेांकारेश्वर गए थे, लेकिन घाट में ढाई घंटे जाम में फंसे रहे। प्रदीप मिश्रा की कथा शनिवार तक चलेगी। उसके बाद ही ट्रैफिक की स्थिति सामान्य रह पाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!