इंदौर में पुलिस ने तीन पाकिस्तानियों को चिन्हित किया है और उन्हें वापस भेजा जा रहा है। इंदौर में किसी भी पाकिस्तानी के पास मेडिकल के आधार पर वीजा नहीं बना है। इसके अलावा कुछ महिलाएं भी हैं जो पाकिस्तान की हैं, लेकिन इंदौर में ब्याही गई हैं। उनके पास भी दीर्घावधि वीजा है। उन्हें फिलहाल पाकिस्तान जाने की जरूरत नहीं है।
सरकार के आदेश के बाद पुलिस विभाग ने भी सक्रियता दिखाते हुए इंदौर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित किया है। अल्पावधि वीजा पर इंदौर में 18 पाकिस्तानी आए हुए हैं। उनमें तीन भारत सरकार द्वारा हाल में जारी किए आदेश के श्रेणी में आ रहे हैं। उन तीनों नागरिकों को नोटिस मिल चुका है और उन से पाकिस्तान लौटने को कहा गया है। तीनों ने वापस अपने देश जाने की तैयारी कर ली है।
पुलिस अफसरों का कहना है कि यदि अन्य पाकिस्तानी पासपोर्ट एक्ट का उल्लंघन करते हुए इंदौर में रहते हैं तो फिर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। अफसरों को यह भी पता चला है कि पाकिस्तान की कई युवतियों ने इंदौर में शादी की है। उनके पास लांग टर्म वीजा है। इस कारण उन्हें पाकिस्तान जाने की जरूरत नहीं है।
बता दें इंदौर में सिंधी समाज के कई लोग पाकिस्तान से आकर बसे हैं। कई लोगों को देश की नागरिकता भी मिल चुकी है।