Indore News: अग्नि सुरक्षा की कमी के कारण इंदौर में तीन होटल, रेस्तरां सील

Indore: Three hotels, restaurants sealed in Indore due to lack of fire safety

इंदौर में होटल बार सील हुए।

इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में रविवार को एक रुफटाॅप रेस्तरां में लगी आग की घटना के बाद शहर के दूसरे होटल, पब और रेस्तरां पर गाज गिरने लगी है। मंगलवार को शहर के तीन होटल, रेस्तरां सील कर दिए गए,क्योकि उनमें फायर सेफ्टी व्यवस्था का अभाव था। मचार रेस्तरां में रविवार को लगी आग के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर के होटलों की जांच के निर्देश अफसरों को दिए थे।

मंगलवार को प्रशासन की टीम सबसे पहले कैलोद करताल स्थित होटल राॅयल इम्पोरिया पहुंची। यहां अग्नि सुरक्षा के इंतजाम ठीक नहीं थे। अफसरों ने होटल को सील कर दिया। होटल में जो मेहमान थे, उन्हें भी होटल से चेक आउट करना पड़ा।

इसके बाद टीम मंगल सिटी माॅल पहुंची। यहां स्काय हाउस बार और म्यूनिसिपल लाउंज बार रेस्टोरेंट सील कर दिया। जांच के दौरान पुलिस विभाग, नगर नगम के अफसर भी शामिल थे। आने वाले दिनों में शहर के अन्य रेस्तरां व होटलों के खिलाफ भी एक्शन लिया जा सकता है।

बगैर अनुमति चल रहे है छतों पर रेस्तरां

शहर के ज्यादातर व्यावसायिक बिल्डिंगों की छतों पर बगैर अनुमति के होटल,पब और रेस्तरां संचालित हो रहे है। इसके लिए अवैध निर्माण भी किए गए है। कुछ छतों पर खेल गतिविधियों के लिए टर्फ विकेट भी बनाए गए है। एक रेस्तरां में आग लगने के बाद अब छतों पर हुए निर्माणों की जांच शुरू हो गई है। वीकेंड पर यहां काफी भीड़ भी जुटती है, लेकिन फायर सेफ्टी का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!