राजा और सोनम के लापता होने के बाद परिजन उनके साथ किसी तरह की वारदात होने की आशंका जता रहे थे, लेकिन स्थानीय पुलिस अफसरों का कहना था कि पर्यटकों के साथ क्षेत्र में अपराध की संभावना कम है, इस कारण स्कूटर वाले, नाश्ते की दुकान व गाइड से सख्ती से पूछताछ नहीं की जा रही थी, लेकिन अब पुलिस नए सिरे से पूछताछ करेगी।
एसआईटी गठित की
राजा को शव का मंगलवार सुबह पोस्मार्टम होगा। इससे मौत की वजह पता चलेगी, हालांकि क्षेत्र में लगतार बारिश और ज्यादा समय होने के कारण शव सड़ चुका है। मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है। राजा का शव सोहरा के उम्बलई में रियात अर्लियांग पार्किंग स्थल के नीचे की खाई वाले हिस्से में मिला था। पुलिस के लिए अब सोनम को खोजना सबसे बड़ी चुनौती है। सोमवार शाम तक सोनम की खोजबीन तेज की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला था। अंधेरा होने के बाद अभियान रोक दिया गया, जो मंगलवार को सुबह फिर शुरू हुआ।