Indore News : 50 पैसे का इनामी बदमाश गर्लफ्रेंड के साथ काट रहा था फरारी, पुलिस से बचने के लिए हो गया था गंजा

Indore: The criminal carrying a reward of 50 paise was absconding with his girlfriend, had gone bald to escape

पुलिस ने अठन्नी छाप बदमाश को गिरफ्तार किया।

इंदौर पुलिस ने एक फरार बदमाश को पकड़ा है। जिस पर 50 पैसे का इनाम पुलिस ने रखा था। पुलिस से बचने के लिए वह गंजा हो गया था और अपनी प्रेमिका के किराए के मकान में छुपा हुआ था। पुलिस जब उसे पकड़ने पहुंची तो वह पहली मंजिल से कूद गया। इससे उसका पैर में फ्रेक्चर हो गया।
आरोपी सौरभ उर्फ बिट्टू पिता सुभाष गौड़ कृष्णबाग काॅलोनी में रहता है। वह इंदौर के चर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड का भी आरोपी रहा है। पुलिस को उसकी लंबे समय से तलाश थी, लेकिन वह घर पर नहीं मिलता था। नए पुलिस कमिश्नर ने पुराने फरार बदमाशों की धरपकड़ करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दे रखे है। तब पता चला कि सौरभ भी लंबे समय से फरार है।
पुलिस ने हाल ही में उस पर 50 पैसे का ईनाम रखा था। आरोपी ने अनिल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जमानत पर छुटने के बाद आरोपी गवाहों को भी धमका रहा था। गवाह विक्की की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी सौरभ पर 50 पैसे का इनाम घोषित किया था और उसके पोस्टर भी छपावाए थे। इसके बाद पुलिस ने उसके रिश्तेदारों के घर पर भी तलाश शुरू कर दी।

अफसरों को सुराग मिला कि सौरभ अपनी प्रेमिका के साथ रहता है। इनाम घोषित होने के बाद सौरभ ने सौरभ गंजा हो गया था। पुलिस जब उसकी प्रेमिका के घर पहुंची तो वह पहली मंजिल से कूद गया। बाद में जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो नाम भी गलत बता रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर फिर जेल भेज दिया है।

इसलिए रखा कम इनाम
पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बड़ा इनाम रखती है तो वह क्षेत्र में रंगदारी दिखाते है और आम लोगों पर रौब जमाते है। इनाम के चक्कर में बीट के पुलिस जवान भी उसे पकड़ने में दिलचस्पी लेते है, लेकिन इस बार पुलिस विभाग ने उस पर 50 पैसे का इनाम रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *