Indore News: अयोध्यावासियों के खिलाफ बोलना मालवी भाभी को पड़ा महंगा

Indore: Speaking against Ayodhya residents proved costly for Malvi Bhabhi, complaint reached police

मालवी भाभी के खिलाफ शिकायत।

इंदौर में मालवी भाभी के नाम से प्रसिद्ध प्रतिक्षा जैन नय्यर को अयोध्यावासियों के खिलाफ बोलना भारी पड़ा। उन्होंने इंस्टा और फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर अयोध्या जाने वाले पर्यटकों से अयोध्यावासियों का बहिष्कार करने की बात कहीं थी। यह बात कांग्रेस को नागवार गुजरी।उन्होंने मालवी भाभी के खिलाफ शिकायत कर एफआईआर दर्ज करने की मांग कर डाली।

लोकसभा चुनाव में अयोध्या लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हार गए है। सोशल मीडिया पर अयोध्या को लेकर कई तरह के मैसेज चल रहे और मीम बन रहे है। इंदौर की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर प्रतिक्षा जैन मालवी भाभी के नाम से प्रसिद्ध है।वे मालवी भाषा में अपनी पोस्ट अपलोड करती है।

लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद उन्होंने अयोध्या को लेकर विवादित पोस्ट डाल दी। इसे लेकर वे ट्रोल भी हुई। कई लोगों ने कमेंट कर उनकी इस पोस्ट पर आपत्ति ली। युवा कांग्रेस समन्यवयक अभिजीत पांडे ने कहा कि वोटरों को जनप्रतिनिधि चुनने का संविधान में लोकतांत्रिक अधिकार है।

उनके बहिष्कार की मांग कर मालवी भाभी ने शांति भंग करने की कोशिश की है। पांडे ने क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश दंडोतिया को लिखित शिकायत कर धारा-153,195 और 294 के तहत केस दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान युवा कांग्रेस नेता स्वप्निल कांबले, नितिन कुशवाह व अन्य नेता मौजूद थे। शिकायत में पोस्ट के स्क्रीन शाॅट भी दिए गए है।

आपत्ति के बाद हटाया वीडियो

अयोध्या को की गई पोस्ट पर विवाद गहराने के बाद प्रतिक्षा ने वीडियो अपने अकाउंट से हटा लिया। ज्यादातर लोगों ने कमेंट कर वीडियो पर आपत्ति ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 0 seconds

error: Content is protected !!