Indore News : शूटिंग अकादमी मामले में मोहसिन खान पर गंभीर आरोप, पुलिस और नगर निगम की कार्रवाई

इंदौर की शूटिंग एकेडमी में लड़कियों के साथ रेप और अश्लीलता के मामले सामने आने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं। खासकर उन सभी पर, जिन्होंने इस एकेडमी को रहवासी इलाके में संचालित करवाने की अनुमतियां दी। मोहसिन खान को इस अनुमति के पीछे की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस की जांच अब और व्यापक हो गई है।

पुलिस की स्पेशल टीम कर रही हर पहलू से जांच

एसीपी अन्नपूर्णा शिवेंदु जोशी ने बताया कि मोहसिन खान के खिलाफ हर बिंदु पर स्पेशल टीम जांच कर रही है। उन्होंने खुद मोहसिन के फ्लैट और एकेडमी का दौरा कर तलाशी ली है। इसके अलावा, नगर निगम से भी यह पता लगाया जा रहा है कि मोहसिन ने रहवासी क्षेत्र में शूटिंग एकेडमी चलाने की अनुमति कैसे हासिल की।

रहवासियों के आरोप: राजनीतिक रसूख की आड़ में बचता रहा मोहसिन

क्षेत्र के लोगों ने बताया कि 2021-22 में एक सिख युवती, जो रिसेप्शनिस्ट की नौकरी के लिए वहां आई थी, उसे भी मोहसिन ने अपने फ्लैट में बुलाकर गलत हरकत की थी। इस मामले पर पहले भी बड़ा विवाद हुआ था और शिकायत पुलिस तक पहुंची थी लेकिन बिल्डिंग मालिक जीतू मिश्रा के राजनीतिक रसूख के चलते मोहसिन उस समय बच गया था।

बंदूकों के लाइसेंस और अवैध निर्माण पर सख्ती

पुलिस यह भी जांच कर रही है कि शूटिंग के लिए उपयोग की जा रही रायफलें वैध हैं या नहीं। अगर लाइसेंस नहीं मिला तो उन्हें जब्त किया जाएगा। वहीं, मोहसिन के पेंट हाउस पर किया गया अवैध निर्माण नगर निगम की नजर में है। शुक्रवार को निगम ने वहां नोटिस चस्पा किया और इसे तोड़ने की कार्रवाई की तैयारी में है।

प्रशासन ने लिया कड़ा रुख, सुरक्षा को लेकर बढ़ी चिंता

इस पूरे मामले ने सुरक्षा और प्रशासनिक सतर्कता को लेकर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे मामले न हों इसके लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे और जांच को किसी भी राजनीतिक दबाव से ऊपर रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!