रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना ने बताया कि मंडल के छह स्टेशन मेघनगर, खाचरोद, सीहोर, अकोदिया, बेरछा एवं देवास स्टेशन पर प्लेटफार्म क्रमांक तीन पर कोच गाइडेंस बोर्ड लगाने का काम पूर्ण कर लिया गया है। यात्रियों को इससे सुविधा उपलब्ध हो रही है। इसके अलावा मक्सी एवं चंदेरिया स्टेशनों पर कोच गाइडेंस बोर्ड की टेस्टिंग हो रही है।
कम ठहराव वाले स्टेशनों पर बर्थ तक पहुंचने में मददगार
कोच गाइडेंस बोर्ड यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा है। इससे यात्रियों को ट्रेनों के कम समय के ठहराव में भी अपने बर्थ तक पहुँचने में आसानी हो जाती है। मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह व्यवस्था सुविधाजनक है क्योंकि कोच गाइडेंस बोर्ड के कारण सामान्य श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को ट्रेन आगमन से पहले कोच की स्थिति का पता चल जाता है। यह बोर्ड नहीं होने की स्थिति में कई बार यात्रियों को ट्रेन के कम ठहराव होने के कारण ट्रेन के किसी भी डिब्बे में चढ़ना पड़ता था और फिर चलती ट्रेन में वे अपना बर्थ खोजते नजर आते थे।