प्रधानमंत्री से बात करते नरेंद्र सेन।
पीएम-सूरज पोर्टल योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े और आईटी के क्षेत्र में काम करने वाले एक युवक से बात की। जिनका नाम नरेंद्र सेन है।
नरेंद्र ने प्रधानमंत्री से कहा कि मेरी पृष्ठभूमि ग्रामीण रही है। मेरा विषय कामर्स था लेकिन मुझे कम्यूटर चलाने का शौक था। मुझे आपसे प्रेरणा मिली। मैने साइबर कैफे पर कोडिंग सीखी। इसके बाद एक क्लाउट स्टार्टअप कंपनी बनाई।
नरेंद्र ने प्रधानमंत्री से कहा कि मुझे भी मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी कह कर बुलाते, तब आप गुजरात के सीएम थे। एक बार एक कार्यक्रम में आपने कहा था कि देश का क्लाउड गोडाउन होना चाहिए। उस बात से मुझे प्रेरणा मिली। मैं मध्य प्रदेश में डाटा सेंटर बनाना चाहता हुं। मैने राज्य सरकार को पत्र भी लिखा है। मुझे सरकार की तरफ से मदद भी मिली है। कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी भी मौजूद थे। चार बजे शुरू हुआ कार्यक्रम डेढ़ घंटे तक चला।