Indore News : पाकिस्तानियों को सबसे ज्यादा पसंद है इंदौर, प्रदेश में 300 से ज्यादा लोगों को मिली है देश की नागरिकता

पहलगाम में हुए हमले के बाद सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द कर दिया है और जो पाकिस्तानी लोग तय मापंदडों में आ रहे है। उन्होंने देश छोड़ दिया है, लेकिन इंदौर और भोपाल में रह रहे पाकिस्तान से आए परिवार अब राहत महसूस कर रहे है,क्योकि उन्हें दो साल पहले देश की नागरिकता मिल चुकी है। ये परिवार पाकिस्तान के सिंध प्रांत में रहते थे। सीएए कानून आने के बाद इन परिवारों को नागरिकता देने की प्रक्रिया तेज हो गई थी।

पाकिस्तान छोड़कर आने वाले कई परिवार इंदौर में बसना ज्यादा पसंद है। तीन सालों में करीब 300 लोगों को भारत की नागरिकता मिली है। उनमें से ज्यादातर इंदौर में रह रहे है। समाजजन इस बारे में कहते है कि इंदौर में समाज के लोग पाकिस्तान के परिवारों को मदद करते है। उन्हें व्यापार में भी मदद मिलती है।

सीएए कानून आने के बाद भारत में पाकिस्तान के सिंध प्रांत से जो शरणार्थी इंदौर में बसे थे। उन्हें नागरिकता मिलने में परेशानी आती थी, लेकिन दो साल पहले थोकबंद तरीके से उन्हे नागरिकता मिली। इंदौर में समारोह आयोजित कर नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपे गए। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी भी सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करते है। इस कारण भी इंदौर में पाकिस्तान से आए परिवारों को बसने में मदद मिली।

इंदौर में खोला था कार्यालय

जब इंदौर में पाकिस्तानी परिवारों को नागरिकता देने की बात उठी तो इसके लिए जैकबाबाद पंचायत ने इंदौर में एक कार्यालय खोला। जहां पर पाकिस्तानी शरणार्थियों को दस्तावेजों की जानकारी, नागरिकता की प्रक्रिया देने में मदद की गई। प्रदेश में सबसे ज्यादा नागरिकता इंदौर में दी गई। सिंधी सभा के नरेश फुंदवानी कहते है कि पाकिस्तान से आए कई परिवार नागरिकता मिलने के बाद इंदौर में बसे।

उनकी दूसरी पसंद भोपाल का बैरागढ़ है। इंदौर में तीन सिंधी बाहुल्य क्षेत्र है।देश के दूसरे बड़े शहरों की तुलना में इंदौर में उन परिवारों को प्राॅपर्टी कम कीमत में मिल जाती है। इसके अलावा व्यापार की दृष्टी से भी इंदौर ज्यादा बेहतर है। समाज के लोग और रिश्तेदार भी पाकिस्तान छोड़कर आए परिवारों को मदद करते है। इस कारण इंदौर उन्हें ज्यादा पसंद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!