गोलू शुक्ला विधायक भाजपा।
इंदौर के तीन नंबर विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोलू शुक्ला ने अपने क्षेत्र के मुस्लिम नामों की बस्तियों के नाम हिन्दू नामों पर करने की मांग मेयर पुष्य मित्र भार्गव से की है। उन्होंने नए नामों के नामकरण के प्रस्ताव भी तैयार करा लिए। शुक्ला का कहना है कि कुछ बस्तियों के नाम इतने अट पटे है कि उन्हें बोलना उचित नहीं रखता, इसलिए उनके नाम बदलना चाहिए।
विधायक की इस मांग से राजनीति भी गरमा गई है। कांग्रेस नेता कह रहे है कि विधायक को नाम बदलने का अधिकार नहीं है। जो नाम वर्षों से प्रचलन में है। उन्हें कैसे बदला जा सकता है।
गोलू ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की बस्ती मियां भाई की चाल का नाम श्रीराम नगर, फिरोज गांधी नगर में महाराष्ट्रीयन समाज के लोग ज्यादा तादाद में रहते है। इस कारण उसका नाम नाम जय मल्हार नगर होना चाहिए। गोलू का कहना है कि जबरन काॅलोनी नाम अटपटा लगता है। उसका नाम सरस्वती नगर और हाथीपाला का नाम बजरंग नगर होना चाहिए।
दो नामों से गलफत
विधायक ने कहा कि इंदौर में दो खातीपुरा है। एक खातीपुरा कृष्णपुरा ब्रिज के पास है तो दूसरा सुखलिया क्षेत्र में। एक जैसे दो नामों से गलफत रहती है। इस कारण मेरी विधानसभा क्षेत्र के खातीपुरा इलाके का नाम रघुनाथ पुरम करने की मांग की है।
आपको बता दे कि विधायक गोलू शुक्ला ने विधानसभा चुनाव हिन्दूत्व के एजेंडे पर लड़ा था और खुद को सनातनी विधायक के रुप में प्रोजेक्ट करते है। इस बार वे मुस्लिम बस्तियों के नाम बदलने की मांग को लेकर फिर सुर्खियों में आ गए है। गोलू के विधानसभा क्षेत्र में 25 प्रतिशत अल्पसंख्यक वोटबैंक है।