Indore News : मंत्री विजयवर्गीय बोले- भोपाल में हर दिन लड़कियां लव जिहाद का शिकार हो रही

नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लोकार्पित किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से जातिगत जनगणना, लह जिहाद जैसे मुद्दों पर खुलकर चर्चा की। जातिगण जनगणना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी छोटी बुद्धि के है। जातिगत जनगणना सबकी होगी। हिन्दू की भी होगी,मुस्लिम की होगी। मुस्लिम में अंसारी कौन है, पठान कौन है। यह सब पता चल जाएगा। 40 जातियां है मुस्लिम समाज की। सब की जातिगण जनगणना होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बारे में निर्णय लिया तो एक अच्छी रणनीति के साथ काम किया जाएगा।

विजयवर्गीय ने लव जिहाद को लेकर कहा कि भोपाल में हर रोज हिन्दू लड़की कही न कही लव जिहाद का शिकार हो रही है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। मैने तो वहां के जनप्रतिनिधियों से कहा है कि वे राजनीति कर रहे है, लेकिन साथ में यह भी देखे कि लव जिहाद के माध्यम से समाज में विष कौन फैला रहे है। इसकी भी चिंता उन्हें करना चाहिए।

विजयवर्गीय ने कहा कि युद्ध होगा तो 24 घंटे में पाकिस्तान साफ हो जाएगा। पाकिस्तान को हमारी सेना की क्षमता के बारे में पता नहीं है। पाकि्स्तान बेवहज दहाड़ता है,लेकिन कुछ कर नहीं पाता। भारत ने कभी नहीं कहा कि हम लाहौर में झंडा फहराएंगे। सरकार के लिए राष्ट्रहित के मुद्दे पर स्पष्ट और निर्णायक है। कोई भी भारत की अखंडता को चुनौती नहीं दे सकता है।

जब युद्ध होगा तब पाकिस्तान को भारत की क्षमता के बारे में पता चलेगा। पाकिस्तान सिर्फ लंबी-लंबी बात कर रहे है। यदि युद्ध हुआ तो 24 घंटे में पाकिस्तान नक्शे से मिट जाएगा। दहाड़ने वाले किस कब्र में होंगे पता नहीं चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!