Indore News: बार बार रेप से परेशान एमबीए स्टूडेंट बिल्डिंग से कूदी, उप्र के युवक ने दिया धोखा

indore news mba girl student crime case

बिल्डिंग से कूद गई थी छात्रा।

इंदौर में 17 अक्टूबर 2024 को एक निजी कॉलेज की छात्रा के बिल्डिंग से गिरने की घटना में नया मोड़ आया है। डेढ़ महीने बाद छात्रा ने अपने प्रेमी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि विवाद के बाद उसने खुद तीसरी मंजिल से छलांग लगाई थी। इससे पहले छात्रा ने अपने शुरुआती बयान में कहा था कि वह चक्कर आने की वजह से नीचे गिर गई थी। विजय नगर पुलिस ने 24 वर्षीय एमबीए छात्रा की शिकायत पर सोमवार रात दीपेश जैन नामक व्यक्ति के खिलाफ शादी का झांसा देकर रेप का केस दर्ज किया है। दीपेश सिविल लाइंस, ललितपुर उप्र का निवासी है। उसे हिरासत में ले लिया गया है।

मुलाकात एमबीए की पढ़ाई के दौरान हुई थी

घटना के दिन छात्रा विजयनगर इलाके में गोल्डन गेट के पास एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे गिरी थी। ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान के शेड पर गिरने की वजह से उसकी जान बच गई। वह दीपेश से मिलने आई थी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी और दीपेश की मुलाकात एमबीए की पढ़ाई के दौरान हुई थी। दीपेश उसका सीनियर था, और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। एक दिन दीपेश ने शादी का प्रस्ताव दिया और कहा कि वह अपने परिवार को मना लेगा। उसने छात्रा से भी अपने माता-पिता से बात करने को कहा। सितंबर 2022 में दीपेश ने उसे अंकुर पैलेस में एक किराए के फ्लैट में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाने की जिद की। छात्रा के इनकार करने पर दीपेश ने जल्द शादी करने का वादा किया और संबंध बनाए। इसके बाद, वह कई बार ऐसे ही फ्लैट पर जाकर दीपेश से मिली। शादी की बात उठाने पर दीपेश माता-पिता से बात करने का कहकर बात टाल देता।

तीन बार ललितपुर बुलाया

छात्रा ने बताया कि दीपेश ने उसे अपने परिवार से भी मिलवाया और उसे तीन बार ललितपुर बुलाया। 13 अक्टूबर को उसने विजयनगर स्थित शिव सागर अपार्टमेंट में छात्रा को बुलाया। यहां जब दीपेश ने फिर से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की तो छात्रा ने शादी की बात की। उसने कहा कि उसके माता-पिता शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन बाद में दीपेश ने जाति का बहाना बनाकर कहा कि उसके माता-पिता शादी के लिए नहीं मानेंगे। इस पर दोनों के बीच बहस हुई। 17 अक्टूबर को जब छात्रा ने फिर से बात करनी चाही तो दीपेश ने कहा कि वह उससे शादी नहीं करेगा और केवल समय बर्बाद कर रहा था। गुस्से में छात्रा छत पर गई और अपनी मां को फोन करने लगी। इस बीच दीपेश भी वहां पहुंचा और दोनों में झूमा-झटकी हुई, जिसके बाद छात्रा ने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में छलांग लगा दी। घायल छात्रा को दीपेश ने ही अस्पताल में भर्ती कराया। ठीक होने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!