
बिल्डिंग से कूद गई थी छात्रा।
मुलाकात एमबीए की पढ़ाई के दौरान हुई थी
घटना के दिन छात्रा विजयनगर इलाके में गोल्डन गेट के पास एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे गिरी थी। ग्राउंड फ्लोर पर बनी दुकान के शेड पर गिरने की वजह से उसकी जान बच गई। वह दीपेश से मिलने आई थी। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उसकी और दीपेश की मुलाकात एमबीए की पढ़ाई के दौरान हुई थी। दीपेश उसका सीनियर था, और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। एक दिन दीपेश ने शादी का प्रस्ताव दिया और कहा कि वह अपने परिवार को मना लेगा। उसने छात्रा से भी अपने माता-पिता से बात करने को कहा। सितंबर 2022 में दीपेश ने उसे अंकुर पैलेस में एक किराए के फ्लैट में बुलाया और शारीरिक संबंध बनाने की जिद की। छात्रा के इनकार करने पर दीपेश ने जल्द शादी करने का वादा किया और संबंध बनाए। इसके बाद, वह कई बार ऐसे ही फ्लैट पर जाकर दीपेश से मिली। शादी की बात उठाने पर दीपेश माता-पिता से बात करने का कहकर बात टाल देता।
तीन बार ललितपुर बुलाया
छात्रा ने बताया कि दीपेश ने उसे अपने परिवार से भी मिलवाया और उसे तीन बार ललितपुर बुलाया। 13 अक्टूबर को उसने विजयनगर स्थित शिव सागर अपार्टमेंट में छात्रा को बुलाया। यहां जब दीपेश ने फिर से शारीरिक संबंध बनाने की मांग की तो छात्रा ने शादी की बात की। उसने कहा कि उसके माता-पिता शादी के लिए तैयार हैं, लेकिन बाद में दीपेश ने जाति का बहाना बनाकर कहा कि उसके माता-पिता शादी के लिए नहीं मानेंगे। इस पर दोनों के बीच बहस हुई। 17 अक्टूबर को जब छात्रा ने फिर से बात करनी चाही तो दीपेश ने कहा कि वह उससे शादी नहीं करेगा और केवल समय बर्बाद कर रहा था। गुस्से में छात्रा छत पर गई और अपनी मां को फोन करने लगी। इस बीच दीपेश भी वहां पहुंचा और दोनों में झूमा-झटकी हुई, जिसके बाद छात्रा ने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में छलांग लगा दी। घायल छात्रा को दीपेश ने ही अस्पताल में भर्ती कराया। ठीक होने के बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।