Indore News: ईयर फोन लगाकर सड़क और पटरी पर चलने की वजह से कई युवा अपनी जान गंवा चुके

train accident ear phone case indore news

INDORE NEWS

इंदौर में ईयर फोन लगाकर सड़क और पटरी पर चलने की वजह से कई युवा अपनी जान गंवा चुके हैं। इसी तरह का एक और मामला शुक्रवार को सामने आया। शुक्रवार को मालवा एक्सप्रेस से यह हादसा हुआ। ट्रेन के ड्राइवर पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने कई बार हॉर्न बजाकर उसे हटाने का प्रयास किया लेकिन उसे कुछ सुनाई नहीं दिया। तेज रफ्तार के कारण सुरक्षा के मद्देनजर ड्राइवर ट्रेन को रोक नहीं सकता था, इस वजह से हादसा हो गया।

दोपहर एक बजे हुई घटना

जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल अनिल जायसवाल ने बताया कि मृतक की पहचान 26 वर्षीय शुभम पिता संतोष पावेड़ी निवासी बाणगंगा के रूप में हुई है। वह मजदूरी करता था, जबकि पिता प्लंबर हैं। घटना दोपहर एक बजे रेलवे ट्रैक की है। जायसवाल ने बताया युवक ने ईयर फोन लगा रखा था। इस दौरान पीछे से मालवा एक्सप्रेस तेजी से आई और वह हादसे का शिकार हो गया।

पैतृक गांव ले गए

अनिल जायसवाल के मुताबिक घटना की सूचना पर टीम वहां पहुंची। युवक के शव के पास ही ईयर फोन, उसका कवर और मोबाइल भी मिला है। ड्राइवर ने कहा उसने कई बार हॉर्न बजाया  लेकिन वह सुन नहीं रहा था। उधर, पुलिस ने उसका पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया। वे उसे राजस्थान के अपने पैतृक गांव ले गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This will close in 20 seconds

error: Content is protected !!