काॅल सेंटर के फोन भी बंद
बिजली गुल होने की शिकायत के लिए पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने काॅल सेंटर पोलोग्राउंड में स्थापित किया है। शहरवासी 1912 पर काॅल कर बिजली गुल होने की शिकायत इस नंबर पर करा सकते है, लेकिन यह नंबर शाम छह बजे से ही बंद था। लोग शिकायत दर्ज कराने के लिए परेशान थे। नाराज लोग बिजली कंपनी के जोनल कार्यालय पर भी पहुंचे, लेकिन वहां भी स्टाॅफ नदारद था।
जलजमाव भी बना परेशानी
रविवार को 2.7 इंच बारिश तीन घंटे में हुई। मई माह में इतनी बारिश पहले कभी इंदौर में नहीं हुई। बारिश के कारण सड़कों पर जो जलजमाव हुआ, उसने भी वाहन चालकों को परेशानी में डाला। 60 से ज्यादा प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक जाम रहा। शहर में कई मैरेज गार्डनों में विवाह समारोह भी थे। बारिश के कारण सारी तैयारियां बेकार हो गई। लाॅन में पानी और कीचड़ भरा रहा है। आमंत्रित मेहमान ट्रैफिक जाम मेें फंसे रहे।