
इंदौर में निकला जैन समाज का जुलूस।
इंदौर में महावीर जयंती पर सुबह श्वेताम्बर जैन समाज का जुलुूूस राजवाड़ा से निकला। जुलूस में समाजजनों ने गौवंश बचाने और स्वच्छता का संदेश दिया। हजारों समाजजन पारंपरिक वस्त्र पहने जुलूस में शामिल हुए। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी जिनालयों से जैन समाज के जुलूस निकले।
राजवाड़ा पर जुलूस को सुबह आठ बजे नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और मंत्री तुलसी सिलावट ने हरी झंडी दिखाई। कांग्रेस प्रत्याक्षी अक्षय बम व विधायक गोलू शुक्ला भी जुलूस में शामिल हुए। भगवान महावीर के जयघोष के साथ जुलूस में शामिल महिलाएं हाथों में गौवंश बचाने की तख्तियां लेकर चल रही थी। भगवान महावीर के जीवन पर आधारित झांकी के अलावा एक झांकी स्वच्छता का संदेश भी दे रही थी।
राजवाड़ा से शुरू हुआ जुलूस खजूरी बाजार, मल्हारगंज, टोरी होते हुए जैन मंदिर इतवारिया बाजार पर समाप्त हुआ। जुलूस में शामिल महिलाएं पीले रंग की साड़ी पहनी हुई थी। कुछ महिलाएं सतरंगी पगड़ी भी पहने हुए थी,जबकि पुरुष कुर्ता पायेजामा और भगवा रंग की पगड़ी पहन कर चल रहे थे। जुलूस में भजन मंडलियां और रथ भी शामिल थे। रथों पर बच्चे और समाज के वरिष्ठजन सवार थे। जुलूस का कई मंचों से पुष्पवर्षा से स्वागत भी हुआ। कुछ मंचों पर पोहे-चाय और शीतल पेय का इंतजाम भी था।
कांग्रेस प्रत्याशी ने छुए विजयवर्गीय के पैर
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम और मंत्री विजयवर्गीय साथ साथ चल रहे थे। गौराकुंड चौराहा पर दोनों ने एक मंच से जुलूस का स्वागत किया। उससे पहले बम ने विजयवर्गीय के पैर छुए और उनसे कुछ देर चर्चा भी की। बाद में विजयवर्गीय ने राजवाड़ा की एक दुकान पर पोहे भी खाए।