ये खबर भी पढ़ें:भैरूदा के जेपी मार्केट में भीषण आग लगने से चार दुकानें जलकर राख
नेता प्रतिपक्ष चौकसे की गली में ही भाजपा नेता कपिल पाठक रहते है। वे विधायक कोटे से पानी के टैंकर से वार्ड में जल वितरण कराते है। वे गली में टैंकर से पानी बंटवा रहे थे, तो टैंकर हटाने की बात पर कपिल का विवाद चिंटू चौकसे के भतीजे से हुआ।
इस बीच चिंटू चौकसे व उनके समर्थक भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद विवाद ज्यादा बढ़ गया और लोहे की राड से कपिल पर हमला हो गया। मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने कपिल की शिकायत पर चौकसे सहित आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में चौकसे समर्थकों का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष घटना के समय शादी में गए थे। उनका नाम की रिपोर्ट राजनीतिक रंजिश के चलते लिखवाई गई है। गिरफ्तारी की खबर लगते ही चौकसे के समर्थक बड़ी संख्या में थाने के बाहर एकत्र हो गए और देर तक नारेबाजी की। पुलिस ने जानलेवा हमले की धारा के तहत केस दर्ज किया है।