देवास की टेकरी पर अपने दोस्तों के साथ पहुंचे विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला पर दादागिरी करने का आरोप लगाया है। वह देर रात मंदिर पहुंचा। तब तक पट बंद हो चुके थे। पट बंद होने के बावजूद उनसे पूजारी पर दबाव बनाया और उनके साथ बलदसूलकी की। इसकी शिकायत पुजारी ने देवास के कोतवाली थाने में की। विधायक पुत्र की इस हरकर की चर्चा है।
रुद्राक्ष अपने दोस्तों के साथ कारों का काफिला लेकर पहुंचा था जिस कार में विधायक पुत्र बैठा था। उसमें लालबत्ती भी लगी थी और वह चालू थी। रुद्राक्ष कार से उतरा और दोस्तों के साथ मंदिर पहुंचा। रात के एक बज चुके थे। इस कारण मंदिर के पट बंद हो गए थे। शुक्ला ने पुजारी पर कहा कि वे और उसके दोस्त पूजा करना चाहते है, इसलिए गेट खोल दो।
पुजारी ने धार्मिक मान्यता का हवाला देते हुए गेट खोलने से इनकार कर दिया। इससे नाराज रुद्राक्ष पहले होमगार्ड से बदसलूकी की, फिर पुजारी पर गेट खोलने का दबाव बनाया। पुजारी उपदेश नाथ ने इस घटना की शिकायत थाने में की। इस मामले में पुलिस ने देवास निवासी जीतू रघुवंशी को हिरासत में लिया है।
आपको बता दे कि विधायक पुत्र रुद्राक्ष पहले भी नियमों का उल्लघंन कर चुका है। पांच माह पहले बीआरटीएस की बस लेन में निजी वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित थी। वह अपने काफिले के साथ बस लेन में घुसा था। इसके अलावा वह इंदौर के खजराना मंदिर के गर्भ गृह में जाकर दर्शन करता है,जबकि गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित है।
नहीं दिखेगा एक भी सफेद बाल, मेहंदी लगाने की बजाय नेचुरली काला करने के लिए नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये चीज
https://newz.nd.tv/Lnk/SRWR202504131309032571484806