Indore News : पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और मशाल रैली, सड़क का उद्घाटन रद्द

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में बुधवार को इंदौर में जनता का गुस्सा फूटा। कहीं पुतला दहन किया गया तो कहीं पर रैली निकाली गई। बाल विनय मंदिर स्कूल में छात्रों ने मरने वाले नागरिकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद पर खुलकर अपने विचार रखे। इस दौरान कई छात्रों की आंखें नम हो गई।

कई संगठन उतरे सड़कों पर

छत्रीबाग धर्म रक्षा समिति के तत्वावधान में लोगों ने आतंकवाद के खात्मे का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन छत्रीबाग वेंकटेश मंदिर चौराहे पर आयोजित हुआ। इस दौरान उपस्थित लोगों ने ‘आतंकवादी मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवादियों को फांसी दो’ जैसे नारे लगाए और ‘जय-जय सियाराम’ का जयघोष करते हुए आतंक के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया। भाजपा नगर महामंत्री पिछड़ा मोर्चा, इंदौर महानगर जीतू कुशवाह ने बताया कि यह पुतला दहन केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करने के उद्देश्य से किया गया है। प्रदर्शन में आनंद बाथम, मनीष सोलंकी, मोहित शर्मा, नितिन निगम, विजय तिवारी समेत अनेक लोग शामिल हुए।

मशाल यात्रा से दी जाएगी श्रद्धांजलि

आतंकी हमले के विरोध में इंदौर में बुधवार शाम 7 बजे एक मशाल यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सिंधी कॉलोनी चौराहा से शुरू होकर शहीद हेमू कालानी चौराहा होते हुए कलेक्टर ऑफिस तक जाएगी। ‘नमो नमो शंकरा’ संगठन द्वारा आयोजित इस यात्रा का उद्देश्य पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करना और आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखाना है। आयोजकों ने कहा कि यह यात्रा आतंकवाद के विरुद्ध जनभावना की आवाज बनेगी और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देने का प्रयास होगा।

आतंकी हमले के कारण रद्द हुआ नगर निगम का कार्यक्रम

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का असर इंदौर के प्रशासनिक कार्यक्रमों पर भी पड़ा। इंदौर नगर निगम द्वारा बुधवार को आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत शहर की एक प्रमुख सड़क के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जाना था। लेकिन कश्मीर की घटना को देखते हुए आयोजन को निरस्त कर दिया गया।

32 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का होना था भूमिपूजन

एमआर-10 से एमआर-12 तक गांव कुमेड़ी भंगिया को जोड़ने वाली लिंक रोड का निर्माण कार्य 32 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित है। बुधवार सुबह वार्ड क्रमांक 19, निवर्णा होटल के पास कुमेड़ी, राम मंदिर के पास इस सड़क के भूमिपूजन का कार्यक्रम निर्धारित था। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं, लेकिन प्रभारी महापौर राजेंद्र राठौर ने पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना की कड़ी निंदा करते हुए इस कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्णय लिया। आयोजकों ने इसे शोक की घड़ी मानते हुए श्रद्धांजलि स्वरूप कार्यक्रम रद्द किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!