ख्यात सिंगर हनी सिंह ने शुक्रवार को बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि 12 वर्षों से मेरा समय खराब चल रहा था, लेकिन अब मुझ पर बाबा महाकाल की कृपा हुई है, जो मुझे उनका बुलावा आया है। मैं बाबा महाकाल के दरबार में आया हूं, जहां मैंने यही कामना की है कि उनका आशीर्वाद अब मुझ पर सदा इसी प्रकार बना रहे। बता दें, शनिवार 8 मार्च को हनी सिंह का इंदौर के बायपास स्थित सी 21 एस्टेट में शो होगा। इस बीच, नगर निगम की मनोरंजन कर की मांग को लेकर विवाद हल होने की खबर है। उधर, पुलिस ने आयोजन को देखते हुए यातायात परिवर्तन का प्लान जारी कर दिया है।
आज हनीसिंह के शो के दौरान यातायात व्यवस्था ऐसी रहेगी
■ दोपहर 2:00 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बायपास क्षेत्र के पटेल नगर क्रॉसिंग हाईवे से दस्तूर डिलाइट चौराहा, स्टार चौराहा, रेडिसन चौराहा होते हुए देवास नाका तक होगा बंद रहेगा।
■ कार पास (स्टीकर) लगे वाहन ही वीआईपी द्वार तक जा सकेंगे।
■ कनाडिया की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश पटेल नगर कट से होते हुए हाईवे से बेस्ट प्राइज एवं वेलवेट गार्डन, लाभगंगा, आरई 2 रोड से होगा अथवा पटेल नगर कट से बाएं मुडकर खजराना मार्ग से पाकीजा कॉलोनी के बाजू से दाहिने मुड़कर आरई 2 रोड़ से होते हुए कार्यक्रम स्थल पार्किंग में पहुंचेंगे।
■ रेडिसन चौराहे की ओर से आने वाले वाहन साईं कृपा कट, स्टार चौराहा, लाभगंगा होते हुए आरई 2 रोड से निर्धारित पार्किंग में आ सकेंगे।
■ देवास की ओर से आने वाले वाहन चालक डीपीएस अंडरब्रिज से टीसीएल से दाहिने मुड़कर वेलवेट गार्डन तिराहा, लाभगंगा होते हुए आरई 2 मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग में पहुंच सकेंगे और केवल वही वाहन वीआईपी द्वारं तक जा सकेंगे, जिनके वाहन पर कार पास (स्टीकर) लगे होंगे, ऐसे वाहन लाभगंगा होते हुए द पार्क होटल के सामने से होकर पतंग तिराहा, दस्तूर डिलाइट के सामने से होते हुए वीआईपी द्वार तक आ सकेंगे।
महाकाल का पूजन करते हनी सिंह