Indore News : हनी सिंह ने बाबा महाकाल के दर्शन के बाद कहा, अच्छा समय आ गया है जब महाकाल ने बुलाया

ख्यात सिंगर हनी सिंह ने शुक्रवार को बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि 12 वर्षों से मेरा समय खराब चल रहा था, लेकिन अब मुझ पर बाबा महाकाल की कृपा हुई है, जो मुझे उनका बुलावा आया है। मैं बाबा महाकाल के दरबार में आया हूं, जहां मैंने यही कामना की है कि उनका आशीर्वाद अब मुझ पर सदा इसी प्रकार बना रहे। बता दें, शनिवार 8 मार्च को हनी सिंह का इंदौर के बायपास स्थित सी 21 एस्टेट में शो होगा। इस बीच, नगर निगम की मनोरंजन कर की मांग को लेकर विवाद हल होने की खबर है। उधर, पुलिस ने आयोजन को देखते हुए यातायात परिवर्तन का प्लान जारी कर दिया है।

मशहूर रैपर और संगीत निर्माता हनी सिंह ने उज्जैन में मीडिया से चर्चा में अच्छी दर्शन व्यवस्था के लिए पंडित जी, आचार्य जी और श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति को धन्यवाद भी दिया। हनी सिंह इन दिनों देश के 10 बड़े शहरों में काॅन्सर्ट करने जा रहे हैं। उनके यहां कार्यक्रम मुंबई, लखनऊ, दिल्ली, जयपुर के साथ ही इंदौर में भी आयोजित हो रहे हैं। इंदौर में 8 मार्च को उनका यह कार्यक्रम आयोजित होने वाला है। इसके पहले 7 मार्च को वे बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे। महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि पुजारी पंडित यश गुरु के माध्यम से आज प्रसिद्ध संगीत निर्माता हनी सिंह ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने चांदी द्वार से भगवान का पूजन और जलाभिषेक किया। इसके बाद नंदी हॉल में बैठकर मंत्रोच्चार व आरती की। सत्कार अधिकारी अभिषेक शर्मा द्वारा हनी सिंह का सम्मान किया गया।

आज हनीसिंह के शो के दौरान यातायात व्यवस्था ऐसी रहेगी

■ दोपहर 2:00 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश बायपास क्षेत्र के पटेल नगर क्रॉसिंग हाईवे से दस्तूर डिलाइट चौराहा, स्टार चौराहा, रेडिसन चौराहा होते हुए देवास नाका तक होगा बंद रहेगा।

■ कार पास (स्टीकर) लगे वाहन ही वीआईपी द्वार तक जा सकेंगे।

■ कनाडिया की ओर से आने वाले वाहनों का प्रवेश पटेल नगर कट से होते हुए हाईवे से बेस्ट प्राइज एवं वेलवेट गार्डन, लाभगंगा, आरई 2 रोड से होगा अथवा पटेल नगर कट से बाएं मुडकर खजराना मार्ग से पाकीजा कॉलोनी के बाजू से दाहिने मुड़कर आरई 2 रोड़ से होते हुए कार्यक्रम स्थल पार्किंग में पहुंचेंगे।

■ रेडिसन चौराहे की ओर से आने वाले वाहन साईं कृपा कट, स्टार चौराहा, लाभगंगा होते हुए आरई 2 रोड से निर्धारित पार्किंग में आ सकेंगे।

■ देवास की ओर से आने वाले वाहन चालक डीपीएस अंडरब्रिज से टीसीएल से दाहिने मुड़कर वेलवेट गार्डन तिराहा, लाभगंगा होते हुए आरई 2 मार्ग से प्रवेश कर पार्किंग में पहुंच सकेंगे और केवल वही वाहन वीआईपी द्वारं तक जा सकेंगे, जिनके वाहन पर कार पास (स्टीकर) लगे होंगे, ऐसे वाहन लाभगंगा होते हुए द पार्क होटल के सामने से होकर पतंग तिराहा, दस्तूर डिलाइट के सामने से होते हुए वीआईपी द्वार तक आ सकेंगे।

बाबा महाकाल के दर्शन कर बोले हनी सिंह अच्छा समय आ गया जो महाकाल का बुलावा आया

महाकाल का पूजन करते हनी सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!