
Love Jihad
इंदौर में लव जिहाद का एक और मामला आया है। एक युवक ने फार्मा कंपनी में काम करने वाली एक युवती को झूठ बोलकर दोस्ती के जाल में फंसाया। इसके बाद उसने नशा देकर युवती का रेप किया और वीडियो बना लिए। बाद में युवती को पता चला कि युवक दूसरे धर्म का है और नाम बदलकर उसने दोस्ती के जाल में फंसाया था। इसके बाद युवती ने बजरंग दल की मदद ली। युवक के खिलाफ नाम बदलकर दोस्ती, रेप ,धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
नाम बदलकर धोखा दिया
राउ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उमरिया में रहने वाली एक युवती की शिकायत पर सोनू उर्फ वसीम खान निवासी महू के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़िता ने बताया कि वह राउ की फार्मा कंपनी में नौकरी करती थी। इस दौरान वह बस में सफर करती थी। बस स्टैंड पर एक युवक मिला और उसने अपना नाम सोनू बताया। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। एक दिन बातचीत में सोनू ने कहा कि दोस्त के यहां चलते हैं। वह अपने दोस्त के यहां फ्लैट पर ले गया। यहां खाना-खिलाने के बाद चाय पिलाई। जिसके बाद पीड़िता बेसुध हो गई। यहां सोनू ने गलत काम किया और फोटो-वीडियो बनाए। इसके बाद आरोपी ब्लैकमेल करके कई बार शारीरिक संबंध बनाता रहा। पीड़िता को उसके आधार कार्ड से पता चला कि उसका नाम वसीम है। वसीम पीड़िता को ब्लैकमेल करता रहा और कहता था कि तेरे फोटो-वीडियो मेरे पास हैं। मैं इसे वायरल कर दूंगा। इसके बाद आरोपी ने शादी करने और मुस्लिम बनने का दबाव बनाया। वीडियो वायरल होने के डर से पीड़िता चुप रही। इसके बाद वसीम मारपीट करने लगा और आते जाते भी युवती को परेशान करने लगा।
युवती ने बताया कि वसीम लगातार शादी का दबाव बना रहा था। 12 जून की शाम को वह सामान खरीदने राउ के विश्वकर्मा मंदिर के यहां पहुंची तो वहां भी वसीम आ गया और साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगा। जब युवती ने शादी से इनकार किया तो आरोपी ने बीच सड़क पर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पीड़िता ने बजरंग दल के जिला संयोजक राम दांगी को यह जानकारी दी। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ आकर युवती ने थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने वसीम को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ की जा रही है।